Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartwatch deals under 899 rupees on Amazon after huge discount

स्मार्टवॉच पर जबरदस्त डिस्काउंट, Amazon से 899 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप मॉडल्स

पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाले वियरेबल्स ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। हम 899 रुपये से कम कीमत पर मिल रहे वियरेबल्स आपके लिए लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

कम कीमत में दमदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो ग्राहकों को बड़ा मौका Amazon पर मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म तो 899 रुपये से भी कम में कई विकल्प ऑफर कर रहा है। अगर आपका बजट बहुत कम है, तब भी आप प्रीमियम डिजाइन और अच्छे फीचर्स वाले वियरेबल्स में से चुन सकते है। आप नीचे बताए गए डिवाइसेज को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

pTron Reflect Pro

खास बात यह है कि इस स्मार्टवॉच में ऐपल वॉच अल्ट्रा जैसे डिजाइन दिया गया है और इसे केवल 849 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। इस वियरेबल में 1.85 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है और यह ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट ऑफर करती है। इस स्मार्टवॉच में 210mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है और कई ऐक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹2000 से कम में खरीदने हैं बेस्ट क्वॉलिटी वाले इयरबड्स, इनमें से चुनें

boAt Flash Edition

बोट की इस स्मार्टवॉच को ग्राहक डिस्काउंट के चलते केवल 999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस वियरेबल में 10 ऐक्टिव स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं और 1.3 इंच का LCD डिस्प्ले गोलाकार डायल में दिया गया है। यह स्मार्टवॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करती है। इसमें मेटल फिनिश वाला प्रीमियम डिजाइन मिलता है।

PunnkFunnk Watch

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से इस स्मार्टवॉच को 759 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। इसका ओरिजनल प्राइस 2,499 रुपये दिखाया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट ऑफर करने वाली इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग भी दी गई है।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाली Fastrack स्मार्टवॉच केवल 999 रुपये में, चंद घंटों की डील

Vibez by Lifelong Emerald

ग्राहक केवल 899 रुपये में लेदर स्ट्रैप के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें 1.28 इंच का गोल डिस्प्ले कई वॉच-फेसेज के सपोर्ट के साथ दिया गया है। यह मैग्नेटिक चार्जिंग ऑफर करती है और इसमें इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स का सपोर्ट दिया गया है। यह वॉच भी ब्लूटूथ कॉलिंग का विकल्प देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें