Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best selling fastrack smartwatch in just 999 rupees in amazon great indian festivsal sale

सबसे ज्यादा बिकने वाली Fastrack स्मार्टवॉच केवल 999 रुपये में, चंद घंटों की डील

ग्राहकों को Amazon Great Indian Festivsal Sale के दौरान 1000 रुपये से भी कम में Fastrack की स्मार्टवॉच खरीदने का मौका मिल रहा है। यह सेगमेंट की बेस्ट-सेलिंग स्मार्टवॉच है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 09:31 AM
share Share
Follow Us on

वॉच बनाने वाली कंपनी Fastrack ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी कदम रखा है और इसके वियरेबल्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Indian Festivsal Sale चल रही है, जिसमें ढेरों डिवाइसेज बड़ी छूट पर ऑफर किए जा रहे हैं। इसी दौरान लिमिटेड टाइम डील का फायदा Fastrack Limitless Glide स्मार्टवॉच पर मिल रहा है। आइए इस डील के बारे में आपको विस्तार से बताएं।

फास्ट्रैक वियरेबल को Amazon पर सेल के दौरान लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधे से भी कम कीमत पर खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है। इस वियरेबल में बड़ा डिस्प्ले और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और फिजिकल क्राउन मिलता है। इसे वॉचेज सेगमेंट में नंबर-1 बेस्टसेलर के तौर पर मार्क किया गया है। इस वॉच को बड़े फ्लैट डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है लेकिन यह सेल सीमित समय के लिए ही डिस्काउंटेड प्राइस ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

इतनी है Fastrack Limitless Glide वॉच की कीमत

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने फास्ट्रैक स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस 2,799 रुपये दिखाया है लेकिन 60 प्रतिशत से ज्यादा छूट के बाद इसे केवल 999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह वॉच ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक और क्रीम जैसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Fastrack Limitless Glide के स्पेसिफिकेशंस

फास्ट्रैक वियरेबल में 46.48mm साइज वाला डिस्प्ले दिया गया है और मेटल बिल्ड के साथ फिजिकल क्राउन भी मिलता है। इस वियरेबल में SingleSync ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है और आसानी से कॉल्स डायल या रिसीव किए जा सकते हैं। इस वॉच में 85 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और ढेरों हेल्थ मॉनीटरिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। वॉच में IP67 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है और ऑटो स्ट्रेस मॉनीटरिंग से लेकर SpO2 सेंसर तक मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें:इयरबड्स इस्तेमाल करते वक्त रहें सतर्क, कहीं आप इन खतरों से अनजान तो नहीं?

कंपनी का दावा है कि Limitless Glide वॉच को फुल चार्ज करने पर इससे 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ भी इससे तीन दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। इसे Fastrack Reflex World App के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें