₹10 हजार से कम में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन, Samsung का खास ऑफर
साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung की ओर से 10 हजार रुपये से कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है। खास डील का फायदा Galaxy A14 5G पर मिल रहा है।
नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो 5G कनेक्टिविटी वाला फोन खरीदने में ही समझदारी है। Jio और Airtel की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा उन्हीं सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है, जिनके पास 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है। ऐसे में बेशक आपका बजट कम हो, सबसे ज्यादा बिकने वाला बजट 5G फोन Samsung Galaxy A14 5G ग्राहकों को 10 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Galaxy A14 5G को डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा बड़ा डिस्प्ले और 5000mAh क्षमता वाली दमदार बैटरी दी गई है। ब्रैंड का दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे दो दिनों तक का बैकअप मिल सकता है। Counterpoint ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में बताया था कि यह साल 2023 के जनवरी से लेकर साल 2024 की जुलाई तक Galaxy A14 5G सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन रहा है।
Galaxy A14 5G पर मिल रहे ये ऑफर्स
सैमसंग डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Flipkart पर 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन अगल ग्राहक Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा और डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपये के करीब रह जाएगी। खास बात यह है कि इस फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक अधिकतम 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं।
बता दें, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इस डिवाइस को ब्लैक, डार्क रेड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग स्मार्टफोन में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है और 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर प्राइमरी सेटअप में 50MP मेन सेंसर के साथ 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर मिलते हैं। इस फोन की 5000mAh बैटरी को 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।