1 अप्रैल से ये लोग नहीं यूज कर पाएंगे GPay, Paytm, PhonePe जैसे UPI ऐप्स, बचने के लिए करें ये काम
अगर आप भी UPI ऐप का यूज करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। नए रूल के मुताबिक इनएक्टिव मोबाइल नंबर से जुड़ी UPI आईडी को 1 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। आपकी UPI आईडी बंद नहीं हो इसके लिए करें ये काम:

कोरोनावायरस के आने के बाद से भारत में UPI का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। आजकल ज्यादातर लोग हर छोटी से बड़ी पेमेंट के लिए UPI ऐप्स का यूज कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI ऐप का यूज करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि कल से UPI पेमेंट के रूल में एक बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये नया रूल:
ये है UPI से जुड़ा नया नियम
UPI के नए रूल के मुताबिक इनएक्टिव मोबाइल नंबर से जुड़ी UPI आईडी को 1 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। अगर किसी UPI यूजर का बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है तो यूजर की UPI आईडी अनलिंक कर दी जाएगी यानी की यूजर इसके बाद UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
इस वजह से बनाया गया है नया रूल
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की नई गाइडलाइन का मकसद डिजिटल पेमेंट को और सुरक्षित, पारदर्शी और यूजर्स के लिए सुविधाजनक बनना है। ऐसा करने से इनएक्टिव या रीसाइकिल किए गए मोबाइल नंबरों से होने वाली समस्याएं खत्म होंगी।
कब इनएक्टिव होता है मोबाइल नंबर?
जब किसी नंबर का इस्तेमाल 90 दिनों तक वॉयस कॉल, एसएमएस या डेटा के लिए नहीं होता है तो टेलिकॉम कंपनी उसे इनएक्टिव कर देती है। इसके बाद कंपनी उन नंबर्स को किसी नए यूजर्स को दे देती है। बता दें कि 1 अप्रैल के बाद हर हफ्ते ऐसे बैंक अकाउंट और UPI को डिलीट करने का काम किया जाएगा जो इनएक्टिव हो गए होंगे।
आपकी UPI आईडी बंद नहीं हो इसके लिए करें ये काम
UPI सर्विस का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को यह सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि उसके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव हो। सही मोबाइल नंबर के साथ बैंक रिकॉर्ड अपडेट रखे जाने पर ही UPI सर्विस का बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर को समय-समय पर रिचार्ज करते रहे जिससे आपका नंबर कभी इनएक्टिव नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।