बिना किसी शर्त के पूरे 10,200 रुपये सस्ता मिल रहा बेस्ट सेलिंग iPhone, यहां से खरीदें Alert iPhone 15 get big price drop Grab 10200 rupees discount on Amazon big deal without any condition and offers, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Alert iPhone 15 get big price drop Grab 10200 rupees discount on Amazon big deal without any condition and offers

बिना किसी शर्त के पूरे 10,200 रुपये सस्ता मिल रहा बेस्ट सेलिंग iPhone, यहां से खरीदें

iPhone 15 पिछले साल दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा, यह फोन अभी बिना किसी शर्त के यहां 10,200 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। जानें इस ऑफर की डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on

iPhone 15 Price Cut: एप्पल का iPhone 15 पिछले साल दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा। एक नहीं बल्कि दो रिसर्चर की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल का यह आईफोन 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना। ऐसे में अगर आप भी इस बेस्ट सेलिंग फोन को बम्पर डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि कैसे आप iPhone 15 को 10,200 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं वो भी बिना किसी ऑफर के।

बिना किसी शर्त के पूरे 10,200 रुपये सस्ता मिल रहा बेस्ट सेलिंग iPhone, यहां से खरीदें

iPhone 15 की कीमत में बड़ी कटौती

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर आईफोन 15 केवल 59,700 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि इस फोन को 69,900 रुपये में लॉन्च किया था अभी यह सीधे 10,200 रुपये के डिस्काउंट के बाद 59,700 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा अगर आप अमेजन पे बैलेंस से फोन को खरीदते हैं तो 1,700 रुपये से ज्यादा का कैशबैक मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp Scam से बचना है? बस बदल लें ये सेटिंग्स, 99% लोग नहीं जानते ये Trick!

अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। बता दें कि ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन की कीमत अभी भी 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है।

Loading Suggestions...

iPhone 15 के शानदार फीचर्स

आईफोन 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो शानदार विजुअल क्वालिटी और जीवंत रंग प्रदान करता है। यह फोन पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो डे-लाइट, लो-लाइट और पोर्ट्रेट मोड में बेहतरीन तस्वीरें खींचता है।

यह डिवाइस ऐपल के A16 बायोनिक चिप से संचालित है, जो तेज और सुचारू प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। फोन में 3,349mAh की बैटरी है, लेकिन यह चार्जर के बिना आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें iOS 17 दिया गया है, जो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें:कहीं आपके Aadhaar का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे करें तुरंत चेक!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।