नहीं देखा होगा ऐसा स्मार्टफोन, इसमें इन-बिल्ट ईयरबड्स और स्मार्टवॉच, 16000mAh बैटरी, 108MP कैमरा भी
अब स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Oukitel ने एक ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है, जिसकी बॉडी में ईयरबड्स और वॉच फिट है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर निकाल कर यूज किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं Oukitel WP300 की। देखें क्या है खास
अब स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Oukitel ने एक ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है, जिसकी बॉडी में ईयरबड्स और वॉच फिट है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर निकाल कर यूज किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं Oukitel WP300 की, जिसे कंपनी ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको दो वियरेबल डिवाइस तो इन-बिल्ट मिलते ही है, इसकी बैटरी भी खास है। कंपनी का कहना है कि इसमें Galaxy S25 Ultra से तीन गुना बड़ी बैटरी मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Oukitel WP300 की खासियत

फोन में मिलेगी 16,000mAh बैटरी
फोन में एक मजबूत डिजाइन है, जिसे कई गैजेट के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करने के लिए बनाया गया है। शॉक, धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP69+IP69K रेटिंग के साथ आता है और इसे MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस फोन में 16,000mAh की बैटरी है, जो कई पावरबैंक से भी बड़ी है। बैटरी 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन एक पोर्टेबल पावरबैंक की तरह भी काम करता है और इससे चलते-फिरते अन्य गैजेट्स चार्ज किए जा सकते हैं।
फोन में 36GB तक रैम का सपोर्ट
इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेस से लैस है, जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वर्चुअल रैम के माध्यम से मेमोरी को 36GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में 108 मेगापिक्सेल रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सेल AI कैमरा और आगे की तरफ 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है। एक और पहलू जो इसे दूसरे रग्ड फोन से अलग करता है, वह है दो अटैचमेंट। एक इमरजेंसी में यूज करने के लिए डिटैचेबल LED कैंपिंग लाइट और दूसरा वायरलेस ईयरबड्स, जो फोन की बॉडी में ही फिट है और स्मार्टवॉच का भी काम करता है। दरअसल इस डिटेचैबल वॉच में पीछे की तरफ ईयरबड्स की सुविधा भी मिलती है।
इतनी है कीमत
वैसे को Oukitel WP300 की ओरिजनल प्राइस 599 डॉलर है लेकिन अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 200 डॉलर की छूट मिल रही है, यानी फिलहाल इसे 399 डॉलर (करीब 34 हजार रुपये) में बेचा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।