Belrise Industries Ltd ipo going to open from 21 may check price band here 21 मई को पुणे की कंपनी का IPO हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट से मिला ग्रीन सिग्नल, प्राइस बैंड ₹100 के नीचे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Belrise Industries Ltd ipo going to open from 21 may check price band here

21 मई को पुणे की कंपनी का IPO हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट से मिला ग्रीन सिग्नल, प्राइस बैंड ₹100 के नीचे

IPO News: पुणे की ऑटो कंपोनेंट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Ltd) का आईपीओ आ रहा है। करीब 20 दिन अंतराल के बाद कोई मेनबोर्ड आईपीओ ओपन होगा। कंपनी ने शुक्रवार को आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
21 मई को पुणे की कंपनी का IPO हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट से मिला ग्रीन सिग्नल, प्राइस बैंड ₹100 के नीचे

IPO News: पुणे की ऑटो कंपोनेंट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Ltd) का आईपीओ आ रहा है। करीब 20 दिन अंतराल के बाद कोई मेनबोर्ड आईपीओ ओपन होगा। कंपनी ने शुक्रवार को आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। बता दें, ग्रे मार्केट से भी कंपनी को मजबूत सिग्नल मिल रहा है।

21 मई को खुल रहा है आईपीओ

बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ 21 मई को खुल रहा है। निवेशकों के पास 23 मई तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 166 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का दांव लगाना ही पड़ेगा। क्योंकि यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

ये भी पढ़ें:IPO 2 दिन में 2 गुना हुआ सब्सक्राइब , GMP बेहतर, आज दांव लगाने का आखिरी मौका

आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, कम से कम 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों और 15 हिस्सा एनआईआई के लिए रिजर्व रहेगा। बेलराइज इंडस्ट्रीज ने एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफरिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

ग्रे मार्केट से ग्रीन सिग्नल

इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले आईपीओ का जीएमपी जीरो रुपये था।

ये भी पढ़ें:19वीं बार डिविडेंड दे रही है कंपनी, हर शेयर पर 38 रुपये का फायदा, रिकॉर्ड डेट तय

आईपीओ के पैसा का क्या करेगी कंपनी?

इस इश्यू को लाने के पीछे कंपनी का मकसद कर्ज घटाना है। कंपनी 1618.10 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए करेगी। वहीं, बाकि बचे हिस्से का प्रयोग जनरल कॉरपोरेट मामलों के लिए किया जाएगा। बता दें, बीते वित्त वर्ष के 9 महीनों के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 245.50 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 17.50 प्रतिशत लुढ़क गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।