कश्मीर में 24 घंटे में 6 आतंकी मारे गए, 8 की अभी भी तलाश; सुरक्षाबलों ने बताया- कैसे मार गिराया
आज जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि उनके पास आतंकियों की सटीक जानकारी थी, जिसके कारण दोनों ही आपरेशन सफल रहा।

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। इसी का परिणाम में है कि 24 घंटे में 6 खुंखार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है। हालांकि अभी भी आठ दशहतगर्दों की तलाश जारी है। आज जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता की कहानी बताई।
उन्होंने बताया कि उनके पास आतंकियों की सटीक जानकारी थी, जिसके कारण दोनों ही आपरेशन सफल रहा। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
हाल के आतंकवाद विरोधी अभियानों पर IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा, "पिछले 48 घंटों में, हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया। हम यहां आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
सीआरपीएफ आईजी मितेश ने कहा,, "सबसे पहले मैं अपने जवानों और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह सुरक्षा बलों के समन्वय और पेशेवर निष्पादन के कारण संभव हुआ है। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह समन्वय भविष्य में भी इसी तरह बना रहेगा और इसके जरिए हम जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर पाएंगे। मैं समर्थन के लिए जनता का भी धन्यवाद करना चाहता हूं और समर्थन यह साबित करता है कि वे भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा हो।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।