WhatsApp Scam से बचना है? बस बदल लें ये छोटी सी सेटिंग्स, 99% लोग नहीं जानते ये Trick!
इन आसान सेटिंग्स के जरिए आप WhatsApp पर खुद को स्कैम कॉल्स और मैसेजेस से काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं। जानिए इस सीक्रेट ट्रिक के बारे जो आज के समय में बहुत काम की है:

WhatsApp Features: भारत में WhatsApp यूजर्स को स्कैम कॉल्स और मैसेजेस की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबरों से फर्जी नौकरी, पार्ट-टाइम जॉब और फ्लैट ऑफर जैसे झूठे दावे करके लोग ठगे जा रहे हैं। स्कैमर्स अक्सर जानी-मानी कंपनियों का नाम लेकर या नकली रिवॉर्ड का लालच देकर यूजर्स को धोखा देने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी इन कॉल्स और मैसेजेस से परेशान हैं, तो WhatsApp की कुछ सेटिंग्स के जरिए आप खुद को सुरक्षित कर सकते हैं।
WhatsApp का Silence Unknown Callers फीचर
WhatsApp ने "Silence Unknown Callers" नाम की एक शानदार प्राइवेसी फीचर लॉन्च की है। इस फीचर को ऑन करने से वो कॉल्स जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं, आपके फोन पर रिंग नहीं करेंगे। ये कॉल्स सीधे कॉल लॉग में चले जाएंगे, जिससे आप बाद में देख सकते हैं कि किसने कॉल किया था, लेकिन आपको अनचाही कॉल्स से डिस्टर्ब नहीं होना पड़ेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ऐसे करें इस फीचर को अपने फोन में On
Step 1: WhatsApp ऐप खोलें।
Step 2: Android यूज़र्स तीन डॉट्स पर टैप करके Settings में जाएं, iPhone यूज़र्स नीचे दिए Settings ऑप्शन पर टैप करें।
Step 3: अब Privacy पर टैप करें।
Step 4: इसके बाद Calls सेक्शन में जाएं।
Step 5: "Silence Unknown Callers" ऑप्शन को ऑन करें।
यह फीचर स्कैम कॉल्स को फिल्टर करने का शानदार तरीका है, खासकर तब जब स्कैमर्स लगातार नए नंबर से कॉल कर रहे हों।
ध्यान दें कि "Silence Unknown Callers" फीचर ऑन करने के बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स आपके फोन में रिंग नहीं करेंगी, लेकिन ये कॉल्स WhatsApp कॉल लॉग (Android) या iPhone के कॉल हिस्ट्री में रिकॉर्ड हो जाएंगी।
स्कैम मैसेज को ऐसे ब्लॉक और रिपोर्ट करें
WhatsApp फिलहाल ऐसा कोई फीचर नहीं देता जिससे आप सभी अननोन नंबरों से आने वाले मैसेज को एक साथ ब्लॉक कर सकें, लेकिन आप किसी भी संदिग्ध मैसेज को मैन्युअली ब्लॉक और रिपोर्ट जरूर कर सकते हैं। जिस नंबर से मैसेज आया है, उस चैट को खोलें। ऊपर दिए नंबर या नाम पर टैप करें। नीचे स्क्रॉल करें और Block और Report के ऑप्शन पर टैप करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।