Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering over 20 OTT services free with a recharge plans under 150 rupees

150 रुपये से कम में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का मजा, Airtel यूजर्स की हो गई मौज

पसंदीदा कंटेंट देखने के लिए अब OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होती है और कई प्लान्स फ्री OTT ऑफर कर रहे हैं। एयरटेल यूजर्स को 150 रुपये से भी कम के प्लान में 20+ OTTs का ऐक्सेस मिल रहा है।

Pranesh Tiwari टीम लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 08:15 AM
share Share

भले ही जुलाई महीने की शुरुआत में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए हों लेकिन कुछ प्लान्स से रीचार्ज करने में अब भी समझदारी है। कई पुराने फ्री OTT प्लान्स अब हटा दिए गए हैं और यूजर्स के लिए फ्री OTT वाले प्लान्स का चुनाव आसान नहीं रहा। मजे की बात ये है कि Airtel अकेली कंपनी है, जो 150 रुपये से भी कम कीमत में 20 से ज्यादा OTTs का ऐक्सेस दे रही है।

एयरटेल की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो अतिरिक्त डाटा के साथ फ्री में OTT का मजा भी देते हैं। अगर इनमें से सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह प्लान 149 रुपये कीमत पर आता है। ध्यान रहे, यह एक डाटा-ओनली प्लान है और इससे किसी भी मौजूदा ऐक्टिव प्लान के साथ रीचार्ज करवाया जा सकता है। आइए इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़े:Jio और Airtel दोनों पीछे, सबसे सस्ते में FREE Netflix दे रही है ये कंपनी

एयरटेल का सस्ता OTTs वाला रीचार्ज प्लान

भारती एयरटेल की ओर से ऑफर किया जा रहा 149 रुपये वाला रीचार्ज प्लान 1GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही होती है। इस तरह अगर आपका ऐक्टिव प्लान अगर अगले 30 दिनों के लिए वैलिड है और इससे रीचार्ज करने पर अतिरिक्त डाटा भी इतने दिनों के लिए मिलता रहेगा।

मिलता है इन OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन

प्लान के साथ 30 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का ऐक्सेस मिल जाता है। यह सेवा 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प दे रही है, जिनकी लिस्ट में Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoichoi और ManoramaMAX वगैरह शामिल हैं।

ये भी पढ़े:Jio ने हटाए फ्री Disney+ Hotstar वाले प्लान, केवल 151 रुपये में दे रही ये कंपनी

आपको बता दें, यह कंटेंट मोबाइल डिवाइसेज के अलावा स्मार्ट टीवी पर भी देखा जा सकता है। वहीं अगर आपको और भी डाटा की जरूरत है तो 181 रुपये के प्लान से भी रीचार्ज करने का विकल्प है, जो 15GB अतिरिक्त डाटा के साथ यही बेनिफिट्स ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें