Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering extended validity data and calling to these users after Wayanad landslides

FREE में एक्सट्रा वैलिडिटी, डाटा और कॉलिंग दे रहा है Airtel, ग्राहकों को बड़ी राहत

केरल के वायनाड में बीते मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड के चलते 150 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। अब यहां सब्सक्राइबर्स को राहत देने के लिए एयरटेल एक्सट्रा वैलिडिटी, फ्री डाटा और कॉलिंग दे रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 07:57 AM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel ने अपने चुनिंदा ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए फ्री में अतिरिक्त वैलिडिटी, डाटा और कॉलिंग देने की घोषणा की है। यह राहत केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद वहां मौजूद एयरटेल सब्सक्राइबर्स को दी जा रही है। आप जानते होंगे कि केरल के वायनाड में बीते मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में 150 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं।

वायनाड में आई बड़ी आपदा के चलते हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और इन आपदा प्रभावित सब्सक्राइबर्स को एयरटेल ने अतिरिक्त बेनिफिट्स बिना किसी रीचार्ज या फीस के देने का फैसला किया है। हालांकि, इन बेनिफिट्स का फायदा केवल वायनाड में मौजूद एयरटेल यूजर्स को मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि प्रीपेड और पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को रीचार्ज खत्म होने पर भी अतिरिक्त वैलिडिटी, डाटा और कॉलिंग जैसे फायदे दिए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:कॉलिंग के लिए करवाना है सस्ता रीचार्ज? इन Airtel प्लान्स में पाएं बेस्ट वैल्यू

प्रीपेड यूजर्स को मिल रहे ये फायदे

वायनाड में मौजूद प्रीपेड एयरटेल सब्सक्राइबर्स को रीचार्ज खत्म होने के बाद अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है। यानी कि जो लोग आपदा में फंसे होने के चलते रीचार्ज नहीं कर पा रहे हैं, अब वे भी बाकियों से कॉल और इंटरनेट के जरिए कनेक्ट रह सकते हैं। कंपनी तीन दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी के अलावा रोज 1GB मोबाइल डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS ऑफर कर रही है।

पोस्टपेड यूजर्स के लिए ये बेनिफिट्स

एयरटेल पोस्टपेड सेवा इस्तेमाल करने वाले वायनाड के सब्सक्राइबर्स के लिए बिल पेमेंट की डेडलाइन 30 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। यानी कि वे अभी भुगतान किए बिना एक महीने और अपनी सेवाएं ऐक्सेस कर पाएंगे। इसके बाद एकसाथ दो महीने का भुगतान करने का विकल्प उन्हें अगली डेडलाइन पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स को बड़ी राहत, अब केवल 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा

आपको याद होगा कि पिछले महीने एयरटेल ने अपनी रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। ऐसे में आपदा की स्थिति में यूजर्स को राहत पहुंचाना एक सकारात्मक कदम है और कंपनी मुश्किल वक्त में सब्सक्राइबर्स की मदद के लिए ऐसा कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें