फुल चार्ज में 27 घंटे तक चलेंगे एसर के ये लैपटॉप, मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स, 32GB तक रैम भी acer aspire 16 ai laptops launched with upto 27h battery life and 32gb ram, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acer aspire 16 ai laptops launched with upto 27h battery life and 32gb ram

फुल चार्ज में 27 घंटे तक चलेंगे एसर के ये लैपटॉप, मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स, 32GB तक रैम भी

एस्पायर 16 AI लैपटॉप को 32GB तक LPDDR5X रैम और 1TB PCIe Gen4 एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। सबसे बड़ी खासियत इसमें 27 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on

लैपटॉप बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म। एसर ने लंबी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपने ढेर सारे नए कम्प्यूटर लॉन्च किए हैं, जिसमें एसर प्रीडेटर ओरियन 3000 डेस्कटॉप पीसी, प्रीडेटर हेलिओस नियो 14 एआई और प्रीडेटर ट्राइटन 15 एआई गेमिंग लैपटॉप शामिल हैं। इन मॉडल्स के साथ, कंपनी ने Acer Aspire 16 AI लैपटॉप भी पेश किए हैं। इन्हें नई जनरेशन के इंटेल, एएमडी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 27 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। चलिए जानते हैं Aspire 16 AI में क्या-क्या खास मिलता है...

फुल चार्ज में 27 घंटे तक चलेंगे एसर के ये लैपटॉप, मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स, 32GB तक रैम भी

Acer Aspire 16 AI launch में क्या खास

एसर ने एस्पायर 16 एआई को नए और एफिशियंट प्रोसेसर के साथ बनाया है जो परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इंटेल वेरिएंट कोर अल्ट्रा 7 258V तक के साथ आया है, जिसे इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। एसर का दावा है कि इस मॉडल पर 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इस बीच, एएमडी ऑप्शन में या तो राइजेन AI 7 350 या राइजेन AI 5 340 प्रोसेसर हैं। यह क्रमशः रेडिऑन 860M और रेडिऑन 840M के साथ आते हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

इसमें ARM बेस्ड स्नेपड्रैगन वर्जन भी है, जिसमें स्नेपड्रैगन एक्स प्लैटफॉर्म शामिल है। इस मॉडल का सबसे बड़ी खासियत इसकी 27 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ है। नए एस्पायर 16 AI में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 16-इंच का OLED WUXGA+ डिस्प्ले है। हालांकि, क्वालकॉम वर्जन OLED डिस्प्ले को छोड़कर LCD WUXGA पैनल का ऑप्शन देता है जिसे 100 प्रतिशत sRGB या 45 प्रतिशत NTSC कलर गैमट के साथ चुना जा सकता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

32GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज

सभी एस्पायर 16 AI लैपटॉप को 32GB तक LPDDR5X रैम और 1TB PCIe Gen4 एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। ये माइक्रोएसडी एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करते हैं। इस मॉडल में 65Wh का बड़ा बैटरी पैक है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में यूएसबी 3.2 टाइप-ए, यूएसबी-सी, एचडीएमआई 2.1, एक माइक्रोएसडी स्लॉट और वाई-फाी 6E/7 शामिल हैं। यह विंडोज 11 ओएस पर चलता है, जिसमें एएमडी ऑप्शन माइक्रोसॉफ्ट के प्लूटन सिक्योरिटी चिप और फेशियल रिकग्निशन की सुविधा है। स्नैपड्रैगन वेरिएंट में बेसिक विंडोज हैलो मिलता है।

लैपटॉप में ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट भी

अन्य खास AI पावर्ड फीचर्स में प्यूरिफाइडवॉयस, लिवआर्ट और कोपायलट प्लस हॉटकी शामिल हैं। एसर जुलाई में 749 यूरो (करीब 71 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत पर स्नैपड्रैगन ऑप्शन में Aspire 16 AI लॉन्च करने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, AMD और Intel वेरिएंट अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। टीम रेड ऑप्शन की कीमत 999 यूरो (करीब 95 हजार रुपये) से शुरू होगी, जबकि टीम ब्लू वेरिएंट की कीमत 1,049 यूरो (करीब 1 लाख रुपये) से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।