आवास विकास कॉलोनी में अवैध तबेले पर कार्रवाई
Agra News - सिकंदरा सेक्टर-7 में शिवालिक कैम्ब्रिज स्कूल के पास अवैध तबेले की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई की। इससे स्कूल में दुर्गंध फैल रही थी और पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा था। नगर निगम ने पांच गायों को...

आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा सेक्टर-7 में स्थित शिवालिक कैम्ब्रिज स्कूल के पास लंबे समय से संचालित हो रहे अवैध तबेले को लेकर विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई की। विद्यालय के ठीक बगल में बने इस तबेले से भयंकर दुर्गंध फैल रही थी। गोबर सड़क पर बहने से सीवर लाइनें भी जाम हो गई थीं। दीक्षा हॉस्पिटल के सामने वाले मार्ग पर गायें बांधी जाती थीं और स्कूल की बाउंड्रीवॉल के पास ही गोबर जमा किया जाता था, जिससे स्कूल में पढ़ाई का वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह तबेला स्मार्ट सिटी योजना की भावना के विपरीत है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि आवासीय क्षेत्र में तबेला या बाड़ा चलाना पूरी तरह अवैध है। नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच गायों को जब्त किया और तबेला संचालक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।