NIA Interrogates TSPC Commander in Illegal Funding Case of Coal Project एनआईए रवींद्र गंझू से करेगी चार दिनों तक पूछताछ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNIA Interrogates TSPC Commander in Illegal Funding Case of Coal Project

एनआईए रवींद्र गंझू से करेगी चार दिनों तक पूछताछ

अवैध फंडिंग मामला : अदालत ने आवेदन पर सुनवाई पश्चात अनुमति प्रदान की, एनआईए ने 10 दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की थी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
एनआईए रवींद्र गंझू से करेगी चार दिनों तक पूछताछ

रांची, संवाददाता। चतरा के टंडवा स्थित मगध व आम्रपाली कोयला परियोजना की अवैध फंडिंग के मामले में हाल ही गिरफ्तार टीएसपीसी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण जी उर्फ नेता जी उर्फ राम विनायक भोक्ता से एनआईए की टीम पुलिस रिमांड पर लेकर चार दिनों तक पूछताछ करेगी। एनआईए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने शनिवार को एनआईए की ओर से दायर पुलिस रिमांड के आवेदन पर सुनवाई पश्चात अनुमति प्रदान की। एनआईए ने 10 दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की थी। एनआईए 19 से 23 मई तक पूछताछ करेगी। यह पूछताछ स्पेशल एनआईए कांड संख्या 3/2018 (पूरक) मामले में की जाएगी।

एनआईए ने टंडवा थाने में 2016 में दर्ज प्राथमिकी को 2018 में टेक ओवर किया है। पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के छोटकीनागड़ गांव निवासी रवींद्र गंझू उक्त मामले में बीते 5 मई से न्यायिक हिरासत में है। एनआईए ने मामले में फरार दिखाते हुए चार्जशीट दाखिल की थी। मामले की सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से कहा गया कि 2015 से 2017 के बीच लेवी के रूप में एक करोड़ रुपए उगाही की थी। उन्होंने आगे कहा कि उक्त आरोपी से हिरासत में पूछताछ करना आवश्यक है, ताकि दस्तावेजी पुष्टिकरण (मिनट, कॉल-लॉग, बैंक स्लिप) प्राप्त किया जा सके और उन सरकारी अधिकारियों की पहचान की जा सके, जिन्होंने उन आपराधिक वारदातों में मदद की। साथ ही छिपे हुए हथियारों के भंडार को बरामद किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।