सामाजिक न्याय से सभी को मिलेगी समानता
बेनीपुर में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा में पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने कहा कि राजद शोषित और वंचित वर्गों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाता है। उन्होंने सामंतवाद के खिलाफ संगठित होने का आह्वान किया।...

बेनीपुर। समाजिक न्याय से सभी वर्गों को समानता मिलेगी। राजद ने शोषित, वंचित एवं पीड़ित को हक दिलाने के लिए सदैव आवाज बुलंद की है। सामंतवादी गरीब-गुरबों का शोषण कर उन्हें उनके हक से वंचित कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को संगठित होकर इसके खिलाफ जंग लड़नी होगी। कर्पूरी सभा भवन में राजद की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा में पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शोषित व वंचित परिवारों के बच्चे सरकारी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन पूंजी वालों के बच्चे सरकारी विद्यालय का मुंह नहीं देखते। अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि अपने शासनकाल में लालू प्रसाद ने आवाज बुलंद की थी कि शोषित व पीड़ित पढ़ना-लिखना सीखो और बड़े-बड़े ओहदे पर जगह बनाओ।
राजद के प्रदेश सचिव कमल राम विनोद झा कमल सेठ ने कहा कि राजद की प्राथमिकता है वंचित एवं शोषित वर्ग को आगे बढ़ाना। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर यादव, संचालन बहेड़ी प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव व धन्यवाद ज्ञापन बेनीपुर नगर अध्यक्ष गयासुद्दीन उर्फ तनवीर ने किया। अतिथियों को पाग-चादर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक केदार प्रसाद, रूपेश कुमार यादव, प्रदेश महासचिव गंगा राम गोप, जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, नगर परिषद बेनीपुर की मुख्य पार्षद यास्मीन खातून, कुमार गौरव, शुवंश यादव, शत्रुघ्न लाल दास, शिक्षक प्रकोष्ठ के महासचिव हिरा खां, पूर्व मुखिया गयासउदीन, शैलेन्द्र मोहन पासवान, जीवछ सदा, माधव सदा, सुजीत कमती, सुभाष पासवान, हरिलाल लाल यादव, रामविलास यादव, सुरेन्द्र यादव, विकास चौपाल, अजय चौपाल, हीरा प्रसाद यादव, सुधीर पासवान, विजय पासवान, चन्दन साफी, रामपुकार यादव, हिदायतुल्ला, कुशेशवर कुमार, पंचायत समिति सदस्य भोगेन्द्र यादव, रामकुमार राम, लाल पासवान, सुरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।