फोन 6.32 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इसमें HDR 10+ और डोल्बी विजन का भी सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी ने अमेजन माइक्रोसाइट पर कंफर्म कर दिया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा, जो सबसे शक्तिशाली चिपसेट में से एक है।
कंपनी ने फोन में कलर्स को भी टीज कर दिया है। भारत में वनप्लस का यह फोन तीन कलर ऑप्शन -ब्लैक, पिंक और ग्रीन में आएगा।
फोन में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6260mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।
अलर्ट स्लाइडर की जगह वनप्लस 13s में कंपनी एक नया "प्लस की" ला रही है। इस बटन को यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से शॉर्टकट या अन्य किसी काम के लिए कस्टमाइज कर पाएंगे।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगाापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सेल या फिर 32 मेगापिक्सेल का हो सकता है।
कहा जा रहा है कि यह चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन होगा। चीन में 13T की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये के करीब है। यह कीमत बेस 12GB+256GB वेरिएंट के लिए है। कहा जा हा है कि भारत में इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब होगी।