जेएनयू ने 200 से अधिक अंतिम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने विभिन्न कोर्स के अंतिम

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने विभिन्न कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी करने वाले 200 से अधिक विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है। जेएनयू प्रशासन ने 31 मई से पहले उनको हॉस्टल खाली करने के लिए कहा है। जेएनयू के इस निर्णय का छात्र संघ ने विरोध किया है और इसे प्रशासन की छात्रों के प्रति उदासीनता का प्रतीक कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 232 अंतिम वर्ष के छात्रों को यह नोटिस दिया गया है। इस निर्णय से छात्रों में असंतोष व्याप्त है, क्योंकि यह समय उनके शोध प्रबंध जमा करने और अंतिम परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जेएनयू के निर्णय के अनुसार छात्रावास खाली नहीं करने पर एक जून से मेस व अन्य सुविधाएं होंगी बंद हो जाएगा। जेएनयू के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 2017 से 2021 पीएचडी बैच, परास्नातक, एकीकृत बैचलर-मास्टर्स, एमसीए, एमटेक और बीटेक (2020 व 2023 बैच) के उन छात्रों की छात्रावास सुविधा 31 मई के बाद समाप्त कर दी जाएगी, जिनकी डिग्री लगभग पूरी हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों को हॉस्टल खाली करने के बाद अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।