अब कहीं जमा मत करना Aadhaar कार्ड की फोटोकॉपी, नए ऐप से ऐसे होगा वेरिफिकेशन
सरकार ने एक नया आधार ऐप इस सप्ताह लॉन्च किया है। Aadhaar App आने के बाद कहीं आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं है और ऐप से ही आसानी से वेरिफिकेशन किया जा सकेगा।

बीते दिनों सरकार की ओर से आधार कार्ड को रिप्लेस करने के लिए एक डिजिटल विकल्प के तौर पर नया Aadhaar App पेश किया गया है। इस ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने पेश किया है और इसके बाद फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी। साथ ही इस ऐप के जरिए ही आसानी से आधार वेरिफिकेशन भी करवाया जा सकेगा।
दावा है कि इस हफ्ते लॉन्च हुए ऐप की मदद से आधार वेरिफिकेशन का काम कोई ऑनलाइन पेमेंट करने जितना आसान हो जाएगा। यूजर्स ऐप में QR कोड स्कैन करने के बाद फोन में मिलने वाले ऑथेंटिकेशन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, iPhone में मिलने वाली FaceID की मदद से ही चेहरा स्कैन किया जाएगा और आधार डाटा से उसका मिलान कर चंद सेकेंड्स में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
ऐप की मदद से कैसे होगा वेरिफिकेशन?
नागरिकों को किसी होटल में चेक-इन करने से लेकर कई बार बैंक, अस्पताल या फिर एग्जाम सेंटर में अपना आधार कार्ड या इसकी फोटोकॉपी पेश करनी पड़ती है। अब आधार ऐप और इन जगहों पर लगाए गए QR कोड के जरिए आसानी से ऑथेंटिकेशन किया जा सकेगा। ऐसी कोई भी जगह जहां आपको पहचान वेरिफाइ करनी होती है, नए सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेगी और बिना किसी कागज के काम हो जाएगा।
आप ऐसे वेरिफाइ कर पाएंगे अपनी पहचान
सबसे पहले आपको Android और iOS पर उपलब्ध नया ऐप इंस्टॉल करना होगा और अपनी जानकारी देने के बाद आधार सेटअप करना होगा। यह ऐप अभी बीटा टेस्टिंग फेज में होने के चलते सभी के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही सभी नागरिक इसे डाउनलोड कर सकेंगे। अब आपको जहां भी अपनी पहचान आधार के जरिए वेरिफाइ करनी है, वहां लगाया गया QR कोड स्कैन करना होगा।
QR कोड स्कैन करते ही आपको स्क्रीन पर उससे जुड़ी जानकारी दिखेगी और इसे अप्रूव करने के बाद फेस स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। सेल्फी कैमरा के जरिए चेहरा स्कैन करने के बाद ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यानी ना तो किसी को अपना आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा और ना ही उसकी कोई फोटोकॉपी जमा करनी होगी।
दावा है कि इस तरह यूजर्स की जानकारी भी सुरक्षित रहेगी और उनके आधार डाटा के गलत इस्तेमाल का डर नहीं रहेगा। मौजूदा व्यवस्था में आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने के बाद उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर पहचान चोरी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।