10 हजार रुपये से कम के 10 धांसू LED TV, सबसे सस्ता मात्र 4999 का, लिस्ट में रियलमी भी 10 best led tv priced under rupees 10000 available on amazon and flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़10 best led tv priced under rupees 10000 available on amazon and flipkart

10 हजार रुपये से कम के 10 धांसू LED TV, सबसे सस्ता मात्र 4999 का, लिस्ट में रियलमी भी

यहां हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर मौजूद 10 हजार रुपये से कम की कीमत वाले 10 शानदार टीवी के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत मात्र 4999 रुपये है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
10 हजार रुपये से कम के 10 धांसू LED TV, सबसे सस्ता मात्र 4999 का, लिस्ट में रियलमी भी

मार्केट में इस वक्त हर रेंज के एलईडी टीवी मौजूद हैं। वहीं, अगर आप किफायती दाम में बेस्ट फीचर्स वाले एलईडी टीवी की तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर मौजूद 10 हजार रुपये से कम की कीमत वाले 10 शानदार टीवी के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत मात्र 4999 रुपये है। इनमें कुछ टीवी ऐसे भी हैं, जो डॉल्बी साउंड ऑफर करते हैं। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।

1. VW 60 cm (24 inches) Premium Series HD Ready LED TV VW24A (Black)

यह टीवी अमेजन इंडिया पर 4999 रुपये का मिल रहा है। टीवी में कंपनी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का ब्राइटनेस लेवल 300 निट्स का है। टीवी इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर और 20 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। टीवी का फ्रेमलेस डिजाइन इसके लुक को बेहद प्रीमियम बनाता है।

2. VW 60 cm (24 inches) Linux Frameless Series HD Ready Smart LED TV VW24C3 (Black)

वीडब्लू का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 5,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ मिल रहा है। इसमें आपको शानदार फ्रेमलेस डिजाइन मिलेगा। यह टीवी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 60Hz के एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 24 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। टीवी 5 साउंड मोड्स के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI और दो यूएसबी पोर्ट दे रही है।

3. Acer 80 cm (32 inches) J Series HD Ready Smart Google LED TV

इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 9,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 1.5जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। टीवी में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। इस टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ हाई फिडिलिटी स्पीकर मिलेंगे। टीवी की साउंड आउटपुट 30 वॉट का है।

4. Kodak 80 cm (32 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 32SE5001BL

कोडैक के इस टीवी की कीमत 8499 रुपये है। टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। सराउंड साउंड के लैस इस टीवी में कंपनी 30 वॉट का ऑडियो आउटपुट दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:12 हजार रुपये सस्ता हुआ 200MP के कैमरे वाला सैमसंग फोन, 30 अप्रैल तक मौका

5. TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV 32L4B

अमेजन इंडिया पर यह टीवी 9,490 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10 सपोर्ट वाला 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में कंपनी दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो भी दे रही है। यह टीवी शानदार बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको 2 HDMI पोर्ट और 1 यूएसबी पोर्ट देखने को मिलेगा।

6. Realme TechLife CineSonic 80 cm (32 Inch) QLED HD Ready Smart Google TV (32HDGQRWSQQ)

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 9,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो और 20 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। टीवी 1.5जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह मीडियाटेक क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

7. Infinix 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (32Y1S/32Y1C/32Y1B)

इस टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 8499 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी Linux ओएस पर काम करता है। टीवी में आपको प्रीमियम बेजललेस डिजाइन के साथ 16 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। यह टीवी 2 HDMI और 1 यूएसबी पोर्ट से लैस है।

8. Foxsky 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV (32 FSELS PRO)

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 7,499 रुपये का मिल रहा है। इस टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ शानदार एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह टीवी 30 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें आपको डॉल्बी विजन ऐटमॉस और क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। 1जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको बिल्ट इन क्रोमकास्ट भी मिलेगा।

9. iFFALCON S55 80.04 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Google TV (32S55)

इस टीवी की कीमत 9,499 रुपये है। इस टीवी में कंपनी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ HDR 10 सपोर्टेड डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। टीवी में आपको 16 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट वाला यह टीवी क्वॉडकोर प्रोसेसर पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस 13T जल्द करेगा एंट्री, फीचर्स के मामले में वनप्लस 13 से कितना अलग?

10. Thomson Alpha QLED 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2025 Edition

थॉमसन का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये का मिल रहा है। इस टीवी में भी आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में कंपनी 36 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।