OnePlus 13T जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री, फीचर्स के मामले में OnePlus 13 से कितना अलग? oneplus 13t expected to launch soon know how the new offering from the company will differ from the existing oneplus 13, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13t expected to launch soon know how the new offering from the company will differ from the existing oneplus 13

OnePlus 13T जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री, फीचर्स के मामले में OnePlus 13 से कितना अलग?

वनप्लस 13T को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स के बारे में काफी जानकारियां दी गई हैं। आइए लीक रिपोर्ट्स के आधार पर जानते हैं कि वनप्लस 13T वनप्लस 13 से किन मामलों में अलग होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
OnePlus 13T जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री, फीचर्स के मामले में OnePlus 13 से कितना अलग?

वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह फोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है। इसी साल जनवरी में वनप्लस 13 की मार्केट में एंट्री हुई थी। वनप्लस 13 स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा, 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा, 6000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जैसे जबर्दस्त फीचर्स से लैस है। वनप्लस 13T की बात करें, तो इस फोन को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स के बारे में काफी जानकारियां दी गई हैं। तो आइए लीक रिपोर्ट्स के आधार पर जानते हैं कि वनप्लस 13T मार्केट में पहले से मौजूद वनप्लस 13 से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कितना अलग हो सकता है।

डिस्प्ले

वनप्लस 13 6.82 इंच के 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स का टिपिकल ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर रही है। वनप्लस 13T की बात करें, तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में कंपनी 6.3 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला OLED डिस्प्ले दे सकती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और हाई ब्राइटनेस मोड 1600 निट्स का हो सकता है।

रैम और प्रोसेसर

वनप्लस 13 स्मार्टफोन 24जीबी तक की LPDDR5X रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफर कर रही है। अपकमिंग वनप्लस 13T के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हो सकता है। फोन की रैम और मेमरी कितने जीबी की होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लीक की मानें, तो यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस हो सकता है।

बैक और फ्रंट कैमरा

वनप्लस 13 में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा रहा है। वनप्लस 13T की जहां तक बात है, तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

बैटरी

वनप्लस 13 स्मार्टफोन 100W की फास्ट चार्जिंग और 6000mAh की बैटरी से लैस है। इसमें कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर रही है। फोन मैग्नेटिक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। लॉन्च होने वाले वनप्लस 13T की बात करें, तो लीक के अनुसार फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 6100mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप पर आए फोटो को ओपन करना पड़ सकता है भारी, नए स्कैम ने बढ़ाई टेंशन

ओएस, कनेक्टिविटी और IP रेटिंग

वनप्लस 13 ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। वनप्लस 13 भी इसी ओएस के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 13 और 13T में एक जैसे ऑप्शन ही मिल सकते हैं, जिनमें ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7 और एनएफसी शामिल हैं। वनप्लस 13 IP68/69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है। नए फोन में भी आपको यह देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।