Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजOTT Web Series IC 814 The Kandahar Hijack Needless controversy says survivor pooja

IC 814: पूजा ने आजतक संभालकर रखी है आतंकवादी की दी हुई शॉल, बोलीं- उस पर बर्गर के साइन हैं

  • कंधार हाईजैक के दौरान प्लेन में मौजूद पूजा ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आईसी 814’ विवाद पर रिएक्ट किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on

ओटीटी वेब सीरीज "आईसी 814 द कंधार हाईजैक" पर अब विवाद खत्म हो गया है। नेटफ्लिक्स ने सीरीज से पहले डिस्क्लेमर लगाकर आतंकवादियों के असली नाम शामिल कर लिए हैं। इसी बीच, हाईजैक के समय प्लेन में मौजूद पूजा कटारिया ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। पूजा, जो उस समय काठमांडू में अपना हनीमून मनाकर वापस लौट रही थीं, उन्होंने कहा, "मैंने सीरीज देखी, जो विवाद चल रहा है, वह अनावश्यक है।

पूजा ने बताया कैसा था आतंकवादियों का बर्ताव 

पूजा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि इसे केवल मनोरंजन के नजरिए से देखा जाना चाहिए। आतंकवादियों के कोड नेम थे और वे एक-दूसरे को उन्हीं नामों से बुला रहे थे। उनमें से एक का नाम बर्गर था। वो पैसेंजर्स के साथ बहुत अच्छे से बर्ताव कर रहा था। हमारे साथ अंताक्षरी खेल रहा था क्योंकि डर की वजह से कुछ पैसेंजर्स को पैनिक अटैक आ रहे थे।” 

डर के साय में गुजारे आठ दिन

पूजा ने आगे कहा, "हमें लग रहा था कि हम सब मर जाएंगे। हमें नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है। हमें दो दिनों तक अपना सिर नीचे रखने के लिए कहा गया था। हम आठ दिनों तक डर के साय में जी रहे थे। जब हम बाहर आए, तब हमें एहसास हुआ कि क्या हुआ था।" 

प्लेन में मनाया था जन्मदिन

पूजा ने हाईजैकर्स के बारे में बात करते हुए कहा, "उस दिन मेरा जन्मदिन था। मैंने हाईजैकर्स से कहा, हमें छोड़ दो, मेरे जन्मदिन पर मुझे ये तोहफा दे दो। तो बर्गर ने कहा कि हम तुम्हारा जन्मदिन यहीं मनाएंगे। बर्गर ने मुझे एक शॉल गिफ्ट की...। वो शॉल आज भी मेरे पास है। उसने ये शॉल देते वक्त कहा था, मेरी प्यारी बहन और उसके सुंदर पति के लिए। इस शॉल पर बर्गर ने साइन भी किया हुआ है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें