जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयेजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अधिवक्ता नवल किशोर ने बंदियों को सकारात्मक सोच अपनाने और समाज में शामिल होने की...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर व बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया l इसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्राधिकार के एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर ने कहा कि बंदी अपने बीच से नकारात्मक सोच को हटाकर सकारात्मक सोच पैदा करें व अपराध की दुनिया से निकल कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो ताकि स्वस्थ समाज के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके l एलएडीसीएस के अधिवक्ता राजेंद्र मंडल ने बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत बंदी अपना दोष स्वीकार कर अपनी सजा कम करा सकते हैं l शिविर को एलएडीसीएस के अधिवक्ता ललन कुमार चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार ने नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों बंदियों की जांच की गई l जांच शिविर में डॉ. अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य कर्मी जय प्रकाश, गुलाम वारिस, विक्की प्रसाद, नरेश यादव, विरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद थे। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में दर्जनों बंदियों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की गई। मौके पर सहायक जेलर अभिषेक कुमार सिंह, जेल कर्मी राजीव कुमार, मो. मोईउद्दीन सहित सैकड़ो बंदी मौजूद थे। इस अवसर पर जेल अदालत का भी आयोजन किया गया, लेकिन कार्यक्रम में बंदियों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिए जाने के कारण किसी भी मामले का निष्पादन नहीं किया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।