Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo After 5 years Leap YRKKH in Hindi armaan lives with pookie and other women not abhira YRKKH Leap Promo: अलग होंगे अरमान-अभिरा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा 6 साल का लीप, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo After 5 years Leap YRKKH in Hindi armaan lives with pookie and other women not abhira

YRKKH Leap Promo: अलग होंगे अरमान-अभिरा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा 6 साल का लीप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में छह साल का लीप आएगा। मेकर्स ने लीप के बाद का प्रोमो जारी कर दिया है। यहां देखिए समृद्धि शुक्ला के शो का प्रोमो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH Leap Promo: अलग होंगे अरमान-अभिरा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा 6 साल का लीप

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो ने साफ कर दिया है कि शो में छह साल का लीप आने वाला है। प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि लीप के बाद अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे। इतना ही नहीं, अरमान, अभिरा से नफरत करने लगेगा और पूकी को अभिरा की पछाई से भी दूर रखने की कोशिश करेगा।

प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अरमान वकालत छोड़ देता है। वह आरजे बन जाता है। अभिरा, पूकी के जन्मदिन पर उसको याद करती है। उसके जन्मदिन का केक काटती है और उसकी तस्वीर देखकर कहती है, ‘किस्मत ने क्यों मुझे मेरी बच्ची से अलग कर दिया? क्या गलती थी मेरी जो मुझे अकेले जीने पर मजबूर कर दिया?’

इसके बाद अरमान का सीन दिखाया जाता है। अरमान के सामने अभिरा की फोटो आती है। अरमान भड़क जाता है और कहता है, ‘अपने अतीत की परछाई मैं अपनी बेटी के आने वाले कल पर कभी नहीं पड़ने दूंगा।’ ये कहते हुए अरमान, अभिरा की फोटो फाड़कर फेंक देगा।

पूकी के जन्मदिन पर अभिरा उसके लिए एक गाना डेडिकेट करती है। वह आरजे साथी अनजाना (अरमान) को कॉल करती है और कहती है कि वह अपनी बेटी के लिए एक गाना डेडिकेट करना चाहती है। अरमान उसे बताता है कि आज उसकी भी बेटी का जन्मदिन है। इसके बाद अरमान घर जाता है और पूकी को जन्मदिन की बधाई देता है। पूकी कहती है कि उसे उसके जन्मदिन पर मां चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।