Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीsunil pal shares shocking story of kidnappers says they gave flight tickets 50 percent advance and 20k rupees extra

सुनील पाल को किडनैपर्स ने फ्लाइट से भेजा, दिए 55 हजार रुपये, बताई शॉकिंग कहानी

  • सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग का शॉकिंग किस्सा बताया है। उनका कहना है कि किडनैपर्स ने उन्हें शो के बहाने बुलाया था। अडवांस रुपये दिए। फ्लाइट के टिकट और साथ में 20 हजार रुपये देकर वापस भेजा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग के बाद घर वापस आ चुके हैं। उनके चाहनेवालों और करीबियों में राहत है। वापसी के बाद उन्होंने सारी कहानी बताई है कि कैसे वह किडनैपर्स के जाल में फंसे और उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। सुनील ने बताया कि उन्हें 2 दिसंबर को हरिद्वार में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। किडनपैर्स ने ही टिकट बुक करवाकर 50 परसेंट अडवांस भी दिया था।

दोस्तों से मांगकर दिए पैसे

सुनील पाल ने बॉलीवुड शादी.कॉम से बातचीत में बताया, घटना 2 दिसंबर की है। उनको इवेंट के लिए एक कार दी गई थी और बीच रास्ते में कार बदल गई। वह बताते हैं, 'दूसरी गाड़ी में चेंज करने के बाद मैं डर गया कि कहां लेकर आया। पता नहीं कहां ले आया। उन्होंने मुझे बताया कि 20 लाख चाहिए। मैंने डर के मारे बोला कि 20 लाख नहीं है। मैं 10 लाख ट्राई कर सकता हूं। और एटीएम कार्ड मांग रहे थे। मैंने बताया, ये सब मैं रखता नहीं हूं। गाड़ी में बिठाकर लेके गए, ट्रांजैक्शन की,3-4 दोस्तें से पैसे मंगवाए। उन्होंने ट्रांसफर किए। रात को 9 से सुबह 4 बज गए। लेकिन उनका ट्रांजैक्शन होता तो पता नहीं किसको देना होता था। लंबा टाइम जाता था। 6 बजे उनको 10 लाख चाहिए तो मैक्सिमम साढ़े सात आठ लाख की रिक्वायरमेंट हो चुकी थी।'

किडनैपर्स ने फ्लाइट के पैसे दिए

सुनील आगे बताते हैं, 'उन्होंने मुझे बोला कि आपको छोड़ देते हैं। आपका आना फ्लाइट से करवाया था, जाना भी फ्लाइट से करवाएंगे। ये 20,000 जेब में रखिए। आंखों में पट्टी बांधकर उन्होंने बाहर बुलाया और बोला 10-12 मिनट में निकल जाएंगे।' सुनील ने बताया कि वह इस तरह फ्लाइट मुंबई पहुंचे। सुनील ने बताया कि किडनैपर्स ने उन्हें 35,000 रुपये अडवांस दिए थे। वादा किया था कि दिल्ली पहुंचकर 50 परसेंट और दे दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:सुनील पाल की पत्नी बताया सब खैरियत है, लेकिन बाद के लिए बना छोड़ा यह सस्पेंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें