Top Students Honored at Shri Balaji Inter College for UP Board Exam Excellence 2025 कॉलेज टॉपरों को साइकिल देकर किया सम्मानित, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTop Students Honored at Shri Balaji Inter College for UP Board Exam Excellence 2025

कॉलेज टॉपरों को साइकिल देकर किया सम्मानित

Sambhal News - पंवासा विकासखंड के श्री बालाजी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की उपस्थिति में मेधावियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 18 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
कॉलेज टॉपरों को साइकिल देकर किया सम्मानित

पंवासा विकासखंड के मऊ भूड़ स्थित श्री बालाजी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की मौजूदगी में मेधावियों को साइकिलें देकर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में कपिल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप 10 में अपना नाम दर्ज कराया, जबकि शिवानी ने 85.16 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं, इंटरमीडिएट में कुमारी सोनम ने 84.6 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया। विद्यालय प्रबंधक धीरेंद्र यादव और प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने इस सम्मान समारोह का आयोजन किया।

मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह और गर्व की भावना को बढ़ावा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।