Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSunil Pal Wife Sarita Leaves Suspense For Other Information After Comedian Goes Missing

सुनील पाल की पत्नी ने स्टेटस लगाकर बताई खैरियत, लेकिन बाद के लिए छोड़ दिया यह सस्पेंस

  • सुनील पाल की पत्नी ने अचानक एक्टर के गायब होने की खबर बताकर फैंस को चिंता में डाल दिया था लेकिन अब एक स्टेटस लगाकर सब ठीक होने की बात कही है, लेकिन साथ ही साथ आगे के लिए कुछ सस्पेंस बना छोड़ा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

सुनील पाल की पत्नी ने उस वक्त फैंस को चिंता में डाल दिया जब उन्होंने कहा कि स्टार गुमशुदा हो गए हैं। यह खबर जंगल की आग जैसे सोशल मीडिया पर फैल गई और आनन-फानन में पुलिस में शिकायत भी करा दी गई। लेकिन फिर कुछ ही घंटे बाद सुनील पाल वापस आ गए और उन्होंने अपने ठीक होने की जानकारी भी मीडिया को दी। सुनील पाल की पत्नी ने भी एक WhatsApp पर स्टेटस लगाकर यह बताया है कि उनके पति और सभी कुछ ठीक है। लेकिन साथ ही साथ सरिता सुनील पाल ने आगे के लिए कुछ सस्पेंस भी बना छोड़ा है।

सुनील पाल की पत्नी ने आगे के लिए छोड़ा सस्पेंस

सरिता सुनील पाल ने अपने WhatsApp स्टेटस पर लिखा, "सब ठीक है, बाकी की बात हम जल्द ही अपने शुभचिंतकों के सामने खोलेंगे। एक बार पुलिस हमें पूरा बयान लेकर और एफआईआर से जुड़ी प्रक्रिया के बाद जब ऐसा करने की अनुमति देगी तब।" सरिता सुनील पाल का यह व्हाट्सएप स्टेटट इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है और अब फैंस की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ गई है कि आखिर सुनील पाल की पत्नी अपने पति के गायब होने को लेकर कौन से राज से पर्दा उठाने जा रही हैं।

फिर नाटकीय ढंग से अचानक लौटे सुनील पाल

दरअसल सुनील पाल शहर से बाहर गए थे और मंगलवार को उन्हें वापस आना था, लेकिन जब वो नहीं लौटे तो सभी को फिक्र हुई। सुनील पाल का फोन भी बंद आ रहा था जिसके बाद सरिता ने सांताक्रूज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन नाटकीय ढंग से शिकायत दर्ज किए जाने के कुछ ही घंटे बाद सुनील पाल वापस आ गए और उनकी पत्नी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वह अभी ज्यादा तो कुछ नहीं बता पाएंगी लेकिन अभी वह पुलिस स्टेशन में ही हैं और सुनील ने पुलिस के जरिए ही यह संदेश पहुंचाया है कि वह लौट रहे हैं।

सुनील की तरह ही गायब हुए थे गुरुचरण सिंह

सुनील पाल की तरह ही कुछ महीने पहले टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह भी अचानक गायब हो गए थे और काफी वक्त तक उनकी गुमशुदगी रहस्य बनी रही। बाद में सोढ़ी लौटे और बताया कि वह आध्यात्म और ध्यान साधना के लिए गए हुए थे। बात सुनील पाल वाले मामले की करें तो अब सुनील पाल की अगली पोस्ट का फैंस को इंतजार रहेगा। सुनील पाल साल 2005 में आए टीवी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के विजेता रहे थे और इसके बाद कुछ फिल्मों में भी नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें