Power Supply Crisis in Chhibramau Overloading Causes Severe Cuts Amidst Heatwave भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली न मिलने से हाहाकार, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPower Supply Crisis in Chhibramau Overloading Causes Severe Cuts Amidst Heatwave

भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली न मिलने से हाहाकार

Kannauj News - छिबरामऊ में ग्रामीण क्षेत्र में ओवरलोडिंग के कारण बिजली की सप्लाई में कटौती हो रही है। गर्मी के कारण लोग परेशान हैं और फसलें सूखने की कगार पर हैं। बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को गंभीर समस्याओं का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 18 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली न मिलने से हाहाकार

छिबरामऊ, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र को ओवरलोड के चलते शिफ्टों में काट-काट कर सप्लाई दी जा रही है। बिजली कटौती से जहां गर्मी में लोगों में हाहाकर मचा हुआ है। वहीं सिंचाई के अभाव में फसलें सूखने की कगार पहुंच गई हैं। सौरिख क्षेत्र में भीषण गर्मी में ओवरलोड होने के कारण बिजली सप्लाई में कटौती की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं में हा-हाकार मचा हुआ है। शुक्रवार शाम से ही लोगों को बिजली न मिलने के कारण गंभीर समस्याओं से सामना करना पड़ा। पूरी रात में 5 से 6 घंटे ही बिजली सप्लाई मिल सकी, जिससे लोग गर्मी में बेहाल हो गए।

सौरिख टाउन फीडर, टोल फीडर, सकरावा नलकूप, स्टेडियम फीडर, राजपुर नलकूप, सकरावा ग्रामीण फीडर को भी पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल सकी। जबकि व्यवसायिक संस्थाओं को भरपूर सप्लाई मिल रही है। सौरिख बिजली घर में 10-10 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जो वर्तमान समय में ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं छिबरामऊ से सौरिख बिजली घर के लिए आने वाली 33000 की लाइन लगभग 6 दशक पुरानी होने के कारण लोड नहीं उठा पा रही है। अगर एक साथ लोड रख दिया जाए, तो 33 हजार की लाइन कई जगह टूट जाती है। जिसे ठीक करने में कई कई घंटे लग जाते हैं। जेई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 33 हजार की लाइन एवं बिजली घर दोनों ही ओवरलोड हैं। ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूरी पूरी रात कर्मचारी लाइन ठीक करने में लगे रहते हैं। जब तक छिबरामऊ से आने वाली 33 हजार की लाइन नहीं बदली जाएगी, तब तक समस्या का निदान संभव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।