Pehchan Kaun 1968 Ramanand Sagar Superhit Film Ankhen Not Dharmendra Rajkumar Is First Choice For Movie जब मेरा कुत्ता ये रोल...,1968 में रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्म धर्मेंद्र से पहले राज कुमार को हुई थी ऑफर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजब मेरा कुत्ता ये रोल...,1968 में रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्म धर्मेंद्र से पहले राज कुमार को हुई थी ऑफर

जब मेरा कुत्ता ये रोल...,1968 में रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्म धर्मेंद्र से पहले राज कुमार को हुई थी ऑफर

साल 1968 में रिलीज हुई ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी बन गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म धर्मेंद्र से पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुई थी।

Priti KushwahaSat, 17 May 2025 06:14 PM
1/7

1968 में रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्म धर्मेंद्र से पहले राज कुमार को हुई थी ऑफर

रामानंद  सागर न सिर्फ अपने धार्मिक शो 'रामायण' और 'श्री कृष्णा' के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने फिल्मी दुनिया पर भी राज किया है। अपने करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं।

2/7

हिट थी फिल्म

उनकी हिट फिल्मों में 'आंखें' का नाम भी दर्ज है।  साल 1968 में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए रामानंद ने इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया था।

3/7

रामानंद ने किया डायरेक्ट

57 साल पहले 'आंखें' को रामानंद सागर ने डायरेक्ट किया था। 'आंखें' मूवी की कामयाबी पूरी इंडस्ट्री देखती रह गई थी।

4/7

माला सिन्हा बनी थी जासूस

इस फिल्म में धर्मेंद्र और माला सिन्हा की जोड़ी को सभी ने खूब पसंद किया था। फिल्म में माला ने जासूस का किरदार निभाया था।

5/7

सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

साल 1968 में रिलीज हुई 'आंखें' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म धर्मेंद्र से पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुई थी।

6/7

राज कुमार थे पहली पसंद

स्पाई थ्रिलर इस फिल्म का नाम है आंखें' के लिए रामानंद सागर की पहली पसंद धर्मेंद्र नहीं राज कुमार थे। बताया जाता है कि जब रामानंद ने उन्हें  स्क्रिप्ट सुनाई, तो राज कुमार ने अपने कुत्ते को बुलाया।

7/7

राज कुमार ने कुत्ते से पूछा

राज कुमार ने कुत्ते से पूछा कि क्या तुम ये फिल्म करोगे? इस पर उनके कुत्ते ने कोई हरकत नहीं की। ऐसे में राजकुमार ने रामानंद सागर से कहा कि मेरा कुत्ता भी तुम्हारी फिल्म नहीं करना चाहता तो भला मैं कैसे करूंगा।