रामानंद सागर न सिर्फ अपने धार्मिक शो 'रामायण' और 'श्री कृष्णा' के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने फिल्मी दुनिया पर भी राज किया है। अपने करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं।
उनकी हिट फिल्मों में 'आंखें' का नाम भी दर्ज है। साल 1968 में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए रामानंद ने इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया था।
57 साल पहले 'आंखें' को रामानंद सागर ने डायरेक्ट किया था। 'आंखें' मूवी की कामयाबी पूरी इंडस्ट्री देखती रह गई थी।
इस फिल्म में धर्मेंद्र और माला सिन्हा की जोड़ी को सभी ने खूब पसंद किया था। फिल्म में माला ने जासूस का किरदार निभाया था।
साल 1968 में रिलीज हुई 'आंखें' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं ये फिल्म धर्मेंद्र से पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुई थी।
स्पाई थ्रिलर इस फिल्म का नाम है आंखें' के लिए रामानंद सागर की पहली पसंद धर्मेंद्र नहीं राज कुमार थे। बताया जाता है कि जब रामानंद ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई, तो राज कुमार ने अपने कुत्ते को बुलाया।
राज कुमार ने कुत्ते से पूछा कि क्या तुम ये फिल्म करोगे? इस पर उनके कुत्ते ने कोई हरकत नहीं की। ऐसे में राजकुमार ने रामानंद सागर से कहा कि मेरा कुत्ता भी तुम्हारी फिल्म नहीं करना चाहता तो भला मैं कैसे करूंगा।