Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSudhanshu Pandey Cryptic Post Amid Leaving Vanraj Character In Anupama Show

अनुपमा शो छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे ने शेयर किया अजीब पोस्ट- सबको एक हादसा जरूरी है

अनुपमा शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी चर्चा में है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में वनराज के किरदार से घर-घर फेमस हुए सुधांशु पांडे को दर्शक काफी मिस कर रहे हैं। दरअसल, शो के शुरुआत से दर्शकों ने सुधांशु को वनराज के रूप में देखा है। भले ही उनका नेगेटिव किरदार था, लेकिन वह काफी स्ट्रॉन्गली इसे निभाते थे। यही वजह है कि अब सभी परेशान हैं कि आखिर कौन अब वनराज बनेगा। वहीं सुधांशु इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब उन्होंने एक कोट शेयर किया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिसे पढ़कर फैंस थोड़ा कन्फ्यूज हो रहे हैं।

क्या है सुधांशु का पोस्ट

दरअसल, सुधांशु ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें शायर जॉन एलिया की लाइन्स लिखी हैं, 'कौन सीखा है सिर्फ बातों से, सबको एक हादसा जरूरी है।' फैंस इन लाइन्स को पढ़कर कयास लगा रहे हैं कि कहीं वह रियल लाइफ से जोड़कर तो इसे रिलेट नहीं कर रहे।

शो छोड़ने पर बोले थे एक्टर

सुधांशु से जब हाल ही में पूछा गया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा है तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अब तक वनराज किरदार को काफी कुछ दे चुके थे। उन्होंने इतने सालों में अपनी तरफ से वनराज को सब कुछ दिया है। अब उनके पास कुछ नया नहीं है इस किरदार को देने के लिए और अगर ऐसा ही आगे वह काम करते रहें तो दर्शकों को उनका किरदार बोरिंग लगेगा। इसके अलावा सुधांशु ने कहा कि उन्हें इशारे मिल रहे थे कि वक्त आ गया है मूव ऑन करने का। उन्होंने इस इशारे को सही वक्त पर समझा है।

क्या नए शो में आएंगे नजर

वैसे एक्टर के शो छोड़ने के बाद खबर आई है कि सुधांशु अब करण जौहर के अपकमिंग रिएलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आएंगे। सुधांशु के अलावा इस शो के लिए अर्जुन कपूर की बहन अंशुला का भी इसके लिए नाम सामने आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें