Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSudhanshu Pandey Aka Vanraj Reacts On Rupali Ganguly Show Anupamaa Dropping TRP Said I think it is absolutely okay

'अनुपमा' की गिरती टीआरपी पर सुधांशु पांडे ने किया रिएक्ट, 'वनराज' बोले- ये बिल्कुल ठीक है, क्योंकि...

  • चार साल तक टीआरपी चार्ट पर राज करने के बाद, अब अनुपमा शो दूसरे नंबर पर आ गया है। ऐसे में अब अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो की गिरती टीआरपी पर प्रतिक्रिया दी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

टीवी का फेमस फैमिली शो अनुपमा हमेशा ही दर्शकों का फेवरेट शो रहा है। इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके स्टार्स भी फैंस के बीच काफी चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन बीते कुछ वक्त से शो और इसके स्टार्स कई अलग-अलग विवादों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इन्हीं के चलते शो की टीआरपी पर भी काफी असर देखने को मिला रहा है। चार साल तक टीआरपी चार्ट पर राज करने के बाद, अब ये शो दूसरे नंबर पर आ गया है। ऐसे में अब अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो की गिरती टीआरपी पर प्रतिक्रिया दी।

सुधांशु पांडे ने गिरती टीआरपी पर किया रिएक्ट

हाल ही में अनुपमा में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने न्यूज18 शोशा को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान जब उनसे राजन शादी के शो अनुपमा की गिरती टीआरपी के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अविश्वसनीय है कि शो ने चार साल तक अपना नंबर वन स्थान बनाए रखा। एक डेली शो के लिए नंबर वन पर अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं है। इसने चार तक इसके कायम रखा जो एक लंबा समय है। उन्होंने इसके साथ अविश्वसनीय काम किया है। अगर यह थोड़ा नीचे जा रहा है, तो मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है, क्योंकि किसी भी शो के लिए लगातार शीर्ष पर बने रहना अमानवीय है। थोड़ा बहुत ऊपर नीचे तो होगा और मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक है।'

अनुपमा ने मुझे बड़ी संख्या में फैंस दिए

इसके साथ ही सुधांशु पांडे ने ये भी स्वीकार किया उनकी पॉपुलैरिटी में राजन शाही के शो अनुपमा का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अनुपमा ने मुझे बड़ी संख्या में दर्शक दिए हैं। टेलीविजन दर्शक बहुत अलग हैं। हां, अनुपमा के साथ मुझे बहुत सारे फैंस मिले हैं, क्योंकि यह एक कल्ट शो बन गया है। यह बहुत लोकप्रिय है, चार साल से नंबर वन है। इसने वास्तव में बहुत बड़ा बदलाव किया है, न केवल मेरे जीवन में बल्कि दूसरों के जीवन में भी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें