क्रिसमस पर फिर साथ दिखाई देंगे सलमान और शाहरुख, कब और कहां? पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Salman Khan Shahrukh Khan: क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और बेताज बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। कब और कहां? ये जानने के लिए पढ़िए हमारी रिपोर्ट।

क्रिसमस 2023 वाला वीकेंड लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है। सिनेमाघरों में शाहरुख खान की तीसरी फिल्म 'डंकी' दस्तक देने वाली है। वहीं छोटे पर्दे पर खुद शाहरुख खान नजर आने वाले हैं। नहीं! उनकी कोई फिल्म या वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आ रही है। बल्कि वह खुद रिएलिटी शो में नजर आने वाले हैं। वह रिएलिटी शो के मंच पर आकर अपनी फिल्म डंकी 'प्रमोट' करेंगे। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।
कब और कहां नजर आएंगे शाहरुख?
शाहरुख खान बिग बॉस 17 के मंच पर दिखाई देंगे। बिग बॉस फैन पेज, बिग बॉस तक के मुताबिक, ' शाहरुख खान अगले वीकेंड बिग बॉस 17 के मंच पर नजर आएंगे। वह अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का प्रचार करेंगे। यानी क्रिसमस के मौके पर सलमान खान और शाहरुख खान एक सात स्टेज पर नजर आएंगे।'
हो सकती है नई वाइल्ड कार्ड एंट्री
इस वक्त बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, विकी जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, समर्थ जुरेल, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, खानजादी, रिंकू धवन, अनुराग डोभाल, अरुण महाशेट्टी और आउरा ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में मुनव्वर फारूकी की कथित एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं।
घर से बेघर होगा ये सदस्य
इस हफ्ते विकी जैन, खानजादी, नील भट्ट और अभिषेक कुमार नॉमिनेटेड हैं। कई सारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान, खानजादी को घर से बेघर करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।