Netflix Movie Test Review in Hindi R Madhavan Nayanthara Siddharth Test Review: 'टेस्ट' देखने से पहले पढ़ें रिव्यू, जानें इसके लिए समय निकालना चाहिए या नहीं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNetflix Movie Test Review in Hindi R Madhavan Nayanthara Siddharth

Test Review: 'टेस्ट' देखने से पहले पढ़ें रिव्यू, जानें इसके लिए समय निकालना चाहिए या नहीं

  • Test Review in Hindi: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘टेस्ट’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म की कहानी टेस्ट मैच के इर्द-गिर्द घूमती है इसलिए इसका नाम ‘टेस्ट’ रखा गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
Test Review: 'टेस्ट' देखने से पहले पढ़ें रिव्यू, जानें इसके लिए समय निकालना चाहिए या नहीं

अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के राइटर सुमन कुमार की लिखी कहानी पर शशिकांत ने एक स्पोट्स ड्रामा फिल्म बनाई है ‘टेस्ट’। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की खूबी इसकी स्टार कास्ट है- आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ। आइए आपको बिना स्पॉइलर दिए बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है और क्या आपको इस फिल्म के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से 2 घंटे निकालने चाहिए या नहीं।

कुछ ऐसी है कहानी (नो स्पॉइलर)

‘टेस्ट’ की कहानी तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। कुमुधा सरवनन (नयनतारा), जो एक स्कूल टीचर है। वह प्यार और ड्यूटी के बीच फंस गई है। कुमुधा का पति सरवनन (आर माधवन), जो इंडिया का स्टीव जॉब्स बनना चाहता है, लेकिन उसे आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है। कुमुधा का स्कूलमेट अर्जुन (सिद्धार्थ), जो इंडिया की तरफ से क्रिकेट खेलता है। क्रिकेट उसकी जिंदगी है, लेकिन अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से कमिटी उसे टीम से निकालना चाहती है। इन तीनों का लाइफ सबसे बड़ा टेस्ट लेती है और उन्हें सक्सेसफुल होने का आखिरी मौका देती है। 

आर माधवन
आपको आर माधवन की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में याद है? शुरुआत में आपको आर माधवन का वही अवतार देखने को मिलेगा। वही रोमांस, वही स्माइल, वही लुक। हालांकि, पिक्चर के खत्म होते-होते तक आपको आर माधवन के किरदार से नफरत होने लगेगी और यही आर माधवन की शानदार एक्टिंग का सबूत होगा। 

सिद्धार्थ 

सिद्धार्थ के कैरेक्टर को उतनी अच्छी तरह से बुना नहीं गया। डायलॉग्स के जरिए ये दिखा दिया गया कि सिद्धार्थ के लिए क्रिकेट सबकुछ है, लेकिन सिद्धार्थ के एक्शन से कहीं भी ऐसा लगा नहीं। जब लाइफ अर्जुन (सिद्धार्थ ने जिसका किरदार निभाया है) को टफ चॉइस देती है तब भी अर्जुन की असमंजस वाली स्थिति को उतनी बेहतरीन ढंग से दिखाया नहीं गया, जिसकी वजह से मूवी का एंड फािका पड़ जाता है।

कहां गा गई मात?

फिल्म की लिखावट और डायरेक्शन दोनों कमजोर है। यही वजह है कि लोग इस फिल्म से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद कोई इसे स्पोर्ट्स ड्रामा कह रहा था तो कोई थ्रिलर, लेकिन फिल्म देखने के बाद न इसमें थ्रिल नजर आता है और न ही स्पोर्ट्स ड्रामे जैसी कोई बात।

देखें या नहीं?

आर माधवन की एक्टिंग के फैन हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। अगर आप स्पोर्ट्स ड्रामा या थ्रिलर फिल्मों के शौकिन हैं तो ये फिल्म आपको निराश कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।