मदरसा खुलवाने को एसडीएम से मिले लोग
जसपुर। सील मदरसे को खुलवाने को लेकर मदरसा कमेटी एवं अन्य लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर मदरसा खोलने को कागजात सौपे।

जसपुर। मदरसा कमेटी एवं अन्य लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर सील मदरसा खोलने को कागजात सौंपे। बता दें कि बीते दिनों एसडीएम चतर सिंह चौहान ने नगर के कुछ मदरसों को सील किया था। मदरसों के संबंध में एसडीएम ने मदरसा कमेटी को नोटिस जारी कर बुलाया था। शुक्रवार को कांग्रेसी नेता सुल्तान भारती के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे मदरसा रियाजुलऊलुम के सदर मुबारक हुसैन, अखलाक एडवोकेट, हाजी सलीम, वसीम खान, अख्तर हुसैन, नौशाद एड.,वसीम फैजी, मो.मोहसिन, मो.आसिम की मौजूदगी में मदरसा रियाजुल उलूम मो.भूपसिंह के प्रबंधक, संचालक ने एसडीएम को कागजात उपलब्ध कराकर मदरसा खोलने की मांग की। एसडीएम ने आला अफसरों से मार्गदर्शन लेने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। सुल्तान भारती ने बताया जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।