अर्शी के इस कदम से परेशानी में आएगा बोस परिवार, क्या करेंगे अनिरुद्ध और झनक?
- स्टार प्लस के सीरियल में आप देखेंगे कि बोस परिवार को एक तगड़ा झटका लगने वाला है। झनक की एक बार फिर वापसी से अर्शी ऐसा कदम उठाएगी कि हर कोई परेशान हो जाएगा।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि बिपाशा की चाल में फंसकर झनक बार डांसर वाले जाल में फंस गई है। वहीं, झनक के अचानक लापता हो जाने से अनिरुद्ध बुरी तरह टूट जाता है। झनक जिस बार में डांस करती है, वहां अनिरुद्ध पहुंचा है। झनक को इस तरह का काम करते देख अनिरुद्ध और ललॉन को झटका लगता है। अनिरुद्ध झनक को डांस करता देख हैरान रह जाता है। जब अनिरुद्ध झनक से बात करने की कोशिश करता है तो वो उसे पहचानने से इनकार कर देती है।
झनक और अनिरुद्ध का मिलन
अनिरुद्ध जब झनक को उसके साथ चलने के लिए मना रहा होता है तभी वहां एक शख्स आकर अनिरुद्ध से लड़ने लगता है। इसके बाद, अनिरुद्ध बहुत सारे लोगों से लड़ाई और हाथापाई करता है। अनिरुद्ध को पिटता देखकर भी झनक उसे नहीं पहचानने का ड्रामा करती है। बाद में जब बार का मालिक अनिरुद्ध पर बंदूक तानता है तब झनक उसके पास जाकर उसे बचाती है।
अर्शी की बेइज्जती करेगा अनिरुद्ध
इस पूरे ड्रामे के बाद देखने को मिलेगा कि झनक अनिरुद्ध के साथ बोस हाउस पहुंचेगा। एक बार फिर झनक की वापसी से बोस परिवार में टेंशन का माहौल हो जाता है। अर्शी और अनिरुद्ध के माता-पिता अनिरुद्ध और झनक पर बुरी तरह भड़क जाते हैं। अर्शी अनिरुद्ध से सवाल पूछना शुरू करती है। हालांकि, अनिरुद्ध उसकी बेइज्जती करके उसे वहां से जाने के लिए कहता है। अनिरुद्ध के इस व्यवहार से अर्शी बहुत ज्यादा भड़क जाती है।
अर्शी करेगी अपनी जान लेने की कोशिश
प्रोमो में देखने को मिला है कि अर्शी अनिरुद्ध के इस व्यवहार से इतना नाराज हो जाती है कि वो अपनी जान लेने की कोशिश करेगी। बिपाशा जब उसे उसके कमरे से बुलाने आएगी तो देखेगी कि अर्शी ने नींद की गोलियां खा लेती है। बिपाशा ये देखकर डर जाती है और अनिरुद्ध के माता-पिता को बुलाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्शी के इस कदम से झनक और अनिरुद्ध की लव स्टोरी में क्या ट्विस्ट आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।