Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPehchan Kon Costliest Hindi TV Serial Ramayan Budget 650 Crore More than amitabh bachcha Kalki Prabhas Bahubali

पहचान कौन? 'रामायण' पर बना ये TV सीरियल, कल्कि और बाहुबली जैसी फिल्मों से भी ज्यादा था बजट

  • पौराणिक कथाओं पर आधारित कई टीवी सीरियल्स बनाए जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे हिन्दी टीवी सीरियल के बारे में बता रहे हैं जिसका बजट प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्मों से ज्यादा था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत में छोटे पर्दे पर कई ऐसे सीरियल्स दिखाए गए जिनकी कहानी पौराणिक कथाओं के बारे में दिखाया गया। इन टीवी सीरियल्स में रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत का नाम सबसे पहले लिया जाता है। माना जाता है कि टीवी सीरियल्स का बजट अक्सर फिल्मों से कम ही होता है। हालांकि, आज हम आपको 'रामायण' पर आधारित एक ऐसे टीवी सीरियल के बारे में बता रहे हैं जिसका बजट कल्कि और बाहुबली जैसी फिल्मों से भी ज्यादा था। इस टीवी सीरियल के केवल 141 एपिसोड प्रसारित हुए थे।

650 करोड़ था इस टीवी सीरियल का बजट

हम जिस टीवी सीरियल की बात कर रहे हैं वो साल 2019 में प्रसारित हुआ था। टीवी सीरियल का नाम 'राम सिया के लव कुश' था। इस टीवी शो में भगवान राम और सीता के पुत्र लव और कुश की कहानी के बारे में बताया गया था। मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस टीवी सीरियल का बजट लगभग 650 करोड़ था। सीरियल की शुरुआत की बात करें पहला एपिसोड अगस्त 2019 में प्रसारित हुआ था। वहीं, शो का आखिरी एपिसोड साल 2020 फरवरी में प्रसारित हुआ था।

बाहुबली और कल्कि का कितना था बजट?

इस टीवी सीरियल का बजट अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 एडी और प्रभास की बाहुबली से भी ज्यादा था। अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ था। वहीं, बाहुबली के पहले पार्ट का बजट 180 करोड़ था, पार्ट 2 का बजट करीब 250 करोड़ था।

राम सिया के लव कुश सीरियल की बात करें तो इस सीरियल में भगवान राम का किरदार हिमांशु सोनी ने निभाया था। वहीं, सीता का किरदार एक्ट्रेस शिव्या पठानिया ने निभाया था। सीरियल में लव के किरदार में हर्षित काबरा नजर आए थे और कुश के किरदार में कृष चौहान नजर आए थे। इस सीरियल में शालीन भनौट रावण के किरदार में नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें