चार नामजद समेत दस के विरुद्ध छेड़खानी व मारपीट का केस
Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। तिलक समारोह से लौट रहे कार सवार दंपति

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। तिलक समारोह से लौट रहे कार सवार दंपति पर हमला करने वाले चार नामजद समेत दस के विरुद्ध छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का आरोप हैकि वह अपने परिवार के साथ क्षेत्र के नैठी पचवा गांव तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह से रात लगभग बारह बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। क्षेत्र के बारडीह गांव के सामने मदनपुरा मार्ग पर पहुंचे तभी विपक्षी रैपुरिया निवासी दीपक यादव, मदनपुरा निवासी आकाश पटेल उर्फ मोनू, खिलौड़ी गांव निवासी प्रियांशु यादव उर्फ कट्टा, टेडुआ निवासी जय हिन्द पटेल समेत छह अन्य लोग वाहन को रुकवाया और गाली गलौज करने लगे।
जब पत्नी कार से नीचे उतरी तो उसके साथ विपक्षी छेड़खानी करने लगे। यह देख कार में सवार उनका बेटा बाहर निकला तो विपक्षियों ने उसकी व पिता की लाठी-डंडे और रार्ड से पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। तमंचे से जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद सभी भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। अदलहाट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।