Power Supply Improvement in District 550 Crore Spent Yet Consumers Face Electricity Cuts 550 करोड खर्च, फिर भी गर्मी में रूला रही बिजली, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPower Supply Improvement in District 550 Crore Spent Yet Consumers Face Electricity Cuts

550 करोड खर्च, फिर भी गर्मी में रूला रही बिजली

Muzaffar-nagar News - - भीषण गर्मी में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग काफी परेशान, रोहाना बिजलीघर से दिन में मात्र तीन घंटे मिल रही सप्लाई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 18 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
550 करोड खर्च, फिर भी गर्मी में रूला रही बिजली

बिजली सप्लाई के सुधार के लिए पावर कारपोरेशन के द्वारा जनपद में करीब 550 करोड रुपए की धनराशि खर्च की गई है, लेकिन फिर भी भीषण गर्मी में उपभोक्ता बिजली कटौती को लेकर काफी परेशान है। आरडीएसएस योजना के तहत उक्त धनराशि खर्च होने के बाद भी बिजली सप्लाई में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। शहर और देहात क्षेत्र में निर्धारित बिजली सप्लाई के दौरान लगातार अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। वहीं रोहाना बिजलीघर से दिन में मात्र तीन घंटे सप्लाई मिल रही है। जनपद में रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के तहत जनपद में 46 फीडर का प्रथक्कीकरण का कार्य किया गया।

जिसके अन्तर्गत 8060 नये पोल लगाये गये। वहीं 907.32 किलोमीटर कन्डक्टर लगाया गया तथा 36.800 किलोमीटर एबी केबिल लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 25, 63 एवं 100 केवीए विभिन्न क्षमता के 55 ट्रांसफार्मर लगाये गए है। विद्युत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ करने के लिये 13 फीडरों के विभक्तिकरण का कार्य किया गया। जिसमें 305 नये पोल लगाये गए। वहीं 50.32 किलोमीटर कन्डक्टर लगाया गया। योजना के अन्तर्गत 43 जर्जर एचटी लाईनों का तार बदलने का कार्य किया गया। जिसमें 167 नये पोल लगाए गए है। वहीं 105.79 किलोमीटर कन्डक्टर लगाए गए है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 100 जर्जर एलटी लाईनों के तार बदलने का कार्य किया गया। जिसमें 21114 नये पोल लगाए गए। वहीं 2387.57 किलोमीटर एबीसी केबल लगाई गई। जिससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक, निर्बाध विद्युत आपूर्ति करायी जा सके। इसके लिए करीब 550 करोड की धनराशि खर्च हुई है। फिर भी बिजली के हालात ज्यों के त्यों है। अभी भी उपभोक्ता बिजली कटौती से काफी परेशान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।