भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन
Mau News - आदर्श नगर पंचायत मधुबन में काली चौरा मंदिर के समीप भागवत कथा का समापन हवन पूजन के साथ हुआ। समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या शामिल हुई। कथा व्यास डा. नारायण तिवारी...

मधुबन। आदर्श नगर पंचायत मधुबन वार्ड नंबर 13 पिपरा उसुरी स्थित काली चौरा मंदिर के समीप चल रही भागवत कथा शनिवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हो गई। कथा के समापन पर शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वायुमंडल गुंजायमान हो गया था। कथा व्यास डा. नारायण तिवारी ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
समापन कार्यक्रम में सुशील पाण्डेय, आरती पाण्डेय, जय प्रकाश , सुनील पाण्डेय, संजय पाण्डेय, भैरोनाथ, राकेश पाण्डेय, यज्ञदत्त पाण्डेय, रजनीश, आदित्य, निश्चल ,रूद्रांश , गौरव, धनंजय पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।