Water Supply Disruption in Bhagalpur Residents Face Hardship तीन दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति बाधित, हजारों की आबादी प्रभावित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWater Supply Disruption in Bhagalpur Residents Face Hardship

तीन दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति बाधित, हजारों की आबादी प्रभावित

फोटो भी है......कांतेश रेलवे की खुदाई के क्रम में टूटी पाइपलाइन, कोलकाता से आ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति बाधित, हजारों की आबादी प्रभावित

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नाथनगर के इंदिरा कॉलोनी स्थित बुडको की जलमीनार से बीते तीन दिनों से जलापूर्ति बाधित है। इस कारण वार्ड 10 के साहेबगंज, वार्ड 13 और 14 में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। इस बाबत वार्ड 14 के पार्षद अनिल पासवान ने बताया कि इन तीनों वार्डों में इंदिरा कॉलोनी स्थित बुडको की जलमीनार से पानी की सप्लाई होती है। बीते तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि नया टोला परबत्ती में पानी की समस्या के कारण दर्जनों परिवारों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जबकि तीनों वार्डों में करीब पांच हजार के करीब की आबादी इससे परेशान है। इधर, बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से खुदाई के क्रम में पाइप टूट गया है। इस कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। एजेंसी के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई है। कोलकाता से पाइप का सामान मंगाया गया है, रविवार शाम तक इसके आने की संभावना है। सोमवार को पाइप की मरम्मत करा दी जाएगी। इसके बाद तत्काल पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।