उड़ान की संभावनाओं को तलाशने एएआई की टीम आयेगी मुंगेर
होगी शुरू -22 से 27 मई के बीच मुंगेर पहुंच हवाई अड्डा का जायजा लेगी टीम मुंगेर, निज संवाददाता । जिलेवासियों को शीघ्र ही हवाई सेवा का तोहफा मिलेगा। सरक

मुंगेर, निज संवाददाता । जिलेवासियों को शीघ्र ही हवाई सेवा का तोहफा मिलेगा। सरकार ने बिहार के मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में हवाई अड्डा बनाने का काम जल्द शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीम 22 से 27 मई के बीच बिहार पहुंचेगी। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम इन सभी जिलों में हवाई सेवा आरंभ करने के लिए हवाई अड्डा के लिये फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एयरपोर्ट विजिट के लिए 22 से 27 मई के बीच मुंगेर आने की सूचना मिली है।
हालांकि टीम किस तिथि को मुंगेर पहुंचेगी इसकी जानकारी अभी नही मिली है। गौरतलब है कि अप्रैल माह में रीजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मुंगेर स्थित सफियासराय हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया था। कैबिनेट ने हवाई अड्डा विस्तार के लिए 25 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिया है। रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत 19 सीटर छोटे विमानों के लिए सफियासराय हवाई अड्डा को तैयार किया जाना है। मुंगेर हवाई अड्डा से छोटे विमान की हवाई सेवा आरंभ हो जाने के बाद जिलेवासी बड़े शहरों तक हवाई जहाज में सफर कर कम समय में पहुंच सकेंगे। ----- हवाई सेवा के लिए रनवे का होगा विस्तार सफियासराय में हवाई अड्डा कई वर्षों से बना है। परंतु रनवे छोटा रहने के कारण यहां से विमान सेवा आरंभ नहीं हो पा रही है। छोटे व्यावसायिक विमान के लिये हवाई अड्डा का रनवे कम से कम 15 सौ मीटर लम्बा और 45 मीटर चौड़ा होना चाहिए। परंतु सफियासराय हवाई अड्डा के रनवे की लम्बाई 12 सौ मीटर तथा चौड़ाई 45 मीटर है। ----- पश्चिम और दक्षिण दिशा में होगा रनवे का विस्तार रनवे का विस्तार के लिए हवाई अड्डा के पश्चिम और दक्षिण दिशा में प्रशासन जमीन अधिग्रहण कर सकता है। डीएम ने अंचलाधिकारी को हवाई अड्डा के ईद गिर्द इलाके का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। हवाई अड्डा के पीछे पश्चिमी दिशा और दक्षिणी दिशा में कुछ निजी जमीन है। डीएम ने बताया कि टीम के निरीक्षण के पश्चात आवश्यकता पड़ने पर उक्त जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। ----- एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर सहित होंगे अन्य निर्माण कार्य रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत सफियासराय हवाई अड्डा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण के अलावा, लाउंज बिल्डिंग को दुरूस्त किया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय सहित अन्य निर्माण का कार्य किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप सभी काम कराए जाएंगे। ---- बोले डीएम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम हवाई अड्डा पहुंच कर फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। रीजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डा के लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपया आवंटित है। हवाई अड्डा का रनवे विस्तार हेतु टीम द्वारा जांच के बाद दिए गए निर्देश के अनुरूप जमीन अधिग्रहण सहित अन्य सभी कार्य प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। - अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।