समूह ख के अधिकारियों को भा रहा है बागपत
Bagpat News - जिले में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी 3 से 16 साल से जमे हुए हैं, जबकि ट्रांसफर नीति के तहत 3 साल से अधिक सेवा करने वाले अधिकारियों का स्थानांतरण होना चाहिए। डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर 16 साल से हैं, और अन्य...

समूह ख के अधिकारियों को जिला इतना भा गया है कि अब वह जिले से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी ऐसे है, जो 3 सालों से जिले को सेवा दे रहे। वहीं, इनमें कुछ ऐसे भी है जो जिन्हें यहां तैनात हुए सात साल से अधिक का समय हो चुका है। प्रदेश में ट्रांसफर नीति लागू हो गई है। जिसे लेकर गत 6 मई को शासन की गाइडलाइन जारी हो चुकी है। जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि जनपद में 3 साल से अधिक समय से जमे हुए उनका ट्रांसफर किया जायेगा। जनपद में ऐसे आधा दर्जन से अधिक अधिकारी हैं, जो 4 साल से लेकर 16 साल से अधिक समय से जिले में जमे हुए हैं।
इसमें डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर पिछले 16 सालों से जिले में जमे हुए है, जबकि विकास भवन के 5 विभागों का प्रभार संभालने वाली पिछड़ा वर्ग अधिकारी तूलिका शर्मा 8 सालों से जिले में जमी हुई है। सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह का 2024 -25 में ट्रांसफर नीति के तहत स्थानांतरण हो गया था। मगर बागपत का मोह इतना है कि वह हाइकोर्ट से स्टे लेकर जिले में विराजमान हैं। इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद सिंह, बीडीओ ज्योति बाला, अपर बचत अधिकारी विवेक वर्मा, उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, सूचना अधिकारी राहुल भाटी, बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखा अधिकारी यतेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी ऐसे है, जो जिले में 3 सालों से ज्यादा समय से जमे हुए हैं। -------------- जनपद में 7 साल से अधिक जमे हुए अधिकारी आम तौर पर ट्रांसफर नीति के तहत एक अधिकारी का ट्रांसफर अधिकतम 3 साल में दूसरे जिले में हो जाता हैं और 7 साल में उस अधिकारी को दूसरे मंडल में सेवा देनी होती है। मगर जिले की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर जिले 16 साल, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी 9 साल, पिछड़ा वर्ग अधिकारी तूलिका शर्मा 8 साल और अपर बचत अधिकारी विवेक वर्मा 8 सालों से जिले में ही मठाधीश बने हुए हैं। ---------- कोट- ट्रांसफर नीति में शासन स्तर से अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है। रही बात चिकित्सकों की, तो उनका विभाग अलग है, उनके ट्रांसफर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी करते है। अस्मिता लाल, डीएम बागपत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।