Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGhum Hai kisikey Pyar mein Shocking Reveal Actor Vihan Verma Casting Couch says I was traumatized never expected it

गुम है किसी के प्यार में एक्टर ने झेला कास्टिंग काउच, बोले- जब माता-पिता को बताया...

  • टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार' एक्टर विहान वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद वो सदमे में थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:10 PM
share Share

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर एक्टर्स को कास्टिंग काउच के बारे में बात करते देखा जाता है। अब हाल ही में, गुम है किसी के प्यार में एक्टर विहान वर्मा ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच घटना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वो 17 साल के थे तब उनके साथ ऐसा हुआ था। विहान ने बताया कि इस घटना से वो सदमे में चले गए थे। बातचीत के दौरान विहान ने ये भी बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें अपने माता-पिता को बताने में डर लग रहा था।

17 साल की उम्र में झेला कास्टिंग काउच

न्यूज 18 से खास बातचीत के दौरान विहान ने बताया, “दुर्भाग्यवश, अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में मैनें ये झेला। एक ऑडिशन के दौरान, एक संदिग्ध आदमी मेरे पास आया मुझे अनुचित तरीके से अप्रोच किया और पूछा कि क्या रोल के बदले मैं अपने मूल्यों से समझौता करूंगा? मैं केवल 17 साल का था और डर गया था। मैनें प्यार से उसके ऑफर को मना किया और तुरंत उसके ऑफिस से निकल गया।”

विहान ने आगे बताया, "शुरुआता में मैं सदमे में चला गया था और समझ नहीं पा रहा था कि किस तरह से रिएक्ट करना है। मुंबई में पले-बड़े होने की वजह से मैं ऐसी घटनाओं के बारे में जानता था, लेकिन मैनें कभी ये नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। खुद को बचाने के लिए मैनें आत्मविश्वास और आत्म-आश्वासन बनाया ताकि दोबारा मुझे को उस तरह से अप्रोच करने की हिम्मत ना करे।"

माता-पिता को बताने में डर रहे थे विहान

विहान ने अपने दोस्तों से इस घटना के बारे में बताया। वो अपने माता-पिता को भी इस घटना के बारे में बताना चाहते थे, लेकिन उन्हें डर था कि कहीं उनके माता-पिता उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए ना कह दें। इस डर के बावजूद भी विहान ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया। विहान की बात सुनने के बाद विहान के माता-पिता ने उन्हें सपोर्ट किया। उन्होंने कहा, आखिरकार, जब मैनें अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो उन्होंने मुझे सपोर्ट किया, मुझे प्रोत्साहित किया, और दृढ़ बने रहने में मेरी मदद की।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें