Jharkhand State Unorganized Employees Union Meeting Focuses on Unity and Upcoming Conference जमशेदपुर में राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand State Unorganized Employees Union Meeting Focuses on Unity and Upcoming Conference

जमशेदपुर में राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले धनवार प्रखंड में बैठक हुई। बैठक में 13 और 14 जुलाई को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। प्रखंड की नई कमेटी का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 14 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक

राजधनवार। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मंगलवार को धनवार प्रखंड के मीटिंग हॉल में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज पांडेय ने की जबकि बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के उप महामंत्री अमर किशोर प्रसाद सिन्हा शामिल हुए। बैठक में 13 व 14 जुलाई को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। संघ के जिला मंत्री अनूप कुमार ने संगठित रहने की बात कही। बैठक में प्रखंड के मुख्य वक्ता मनोज पांडे, रामशरण प्रसाद यादव, राम लखन मिस्त्री, जयदेव शर्मा, लोटन रजक, मधु कुमारी आदि ने संगठन की एकजुटता पर बल देते हुए राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का चयन किया गया। जहां अध्यक्ष के पद पर रामशरण प्रसाद यादव पंचायत सचिव, कार्यकारी अध्यक्ष जयदेव शर्मा राजस्व कर्मचारी, प्रखंड मंत्री प्रदीप कुमार जनसेवक, उपाध्यक्ष के पद पर राम लखन मिस्त्री, धर्मेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, निर्मला कुमारी, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार पांडेय, संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार रजक सह कोषाध्यक्ष राहुल कुमार वर्मा को मनोनीत किया गया। बैठक में केदार बैठा, संतोष कुमार, श्याम सुंदर राजवार, राजकुमार राजवार, राकेश कुमार, शिल्पी कुमारी, प्रेमलता कुमारी, उमेश प्रसाद कुशवाहा, नागेश्वर सिंह, अभिषेक कुमार आदि प्रखंड व अंचल के कर्मचारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।