नावाडीह में ऊंचे खूंटे पर से झूलकर दिखाई शिव भक्ति
नावाडीह प्रखंड के मोचरो स्थित शिवालय मंदिर परिसर में मंगलवार को भोक्ता पर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने कठोर साधना करते हुए भगवान शिव की पूजा की और मेले का आनंद लिया। आसपास के गांवों से लोग जुटे और...

नावाडीह। नावाडीह प्रखंड के मोचरो स्थित शिवालय मंदिर परिसर मंगलवार को धूमधाम से भोक्ता पर्व मनाया गया। यह मेला लगने से भीड़ काफी उमड़ पड़ी थी। शिव भक्तों ने कठोर साधना करते हुए तीस फीट ऊंचे खूंटा पर झुलकर भगवान शिव पर गहरी आस्था रखते हुए अपने पूर्वजों की परंपरा निभाई। यहां शिव भक्तों की कठोर साधना की देखने के लिए आसपास के बंशी, लहिया, नारायणपुर, हरलाडीह, डेगागढ़ा, पोखरिया व परगोड़ा गराड़ी सहित अन्य गांवों से लोग जुटे और मेला का आनंद उठाया। वहीं मेला के मनोरंजन हेतू गोनियाटो के झूमर टीम की ओर से झूमर प्रस्तुत किया गया। महापर्व के प्रथम दिन रविवार को भक्तों ने स्नान कर संयोत किया वहीं दूसरे दिन सोमवार को निर्जला उपवास रखते हुए शाम को स्नान कर लोटन सेवा करते हुए शिव मंदिर प्रवेश कर पूजा र्चना की तथा रात्रि में भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव नृत्य की तथा सुबह खूंटे में झूल कर शिव भक्ति दिखाई।
इस दौरान भक्तों की महिलाओं के सिर पर कलश धारण कर खूंटे के नीचे अपने परिजनों की मंगल कामना की। मोचरो में पुजारी सह पट भक्तिया रति गंझू, सरजू गंझू, फूलचंद गंझू, दशरथ गंझू, बासुदेव गंझू, अमृत महतो, बजरंगी तुरी, नेमचंद गंझू, किशोर महतो, कैलाश महतो व कार्तिक महतो सहित 67 भक्तों को शिव आराधन करवाया। पूर्व मुखिया टुनिया देवी, मेला समिति के अध्यक्ष नरेश तुरी, कन्हैया गंझू, घनश्याम गंझू, उपाध्यक्ष मनोज गंझू, पंसस कालेश्वर महतो, झामुमो भैरो महतो, चोलेश्वर रविदास, पोखलाल गंझू, रति गंझू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।