Local Youth Protest Discrimination in Power Grid Hiring महाप्रबंधक के नाम बिजली विभाग के जेई को ज्ञापन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLocal Youth Protest Discrimination in Power Grid Hiring

महाप्रबंधक के नाम बिजली विभाग के जेई को ज्ञापन

सरिया के मंधनिया गांव के युवकों ने बिजली विभाग के JE को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्थानीय युवकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया गया। पावर ग्रिड में सभी योग्य स्थानीय उम्मीदवारों को न रखकर बाहरी व्यक्तियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 14 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
महाप्रबंधक के नाम बिजली विभाग के जेई को ज्ञापन

सरिया। सरिया के मंधनिया गांव के युवकों ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक के नाम जेई को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि श्रम नियोजन विभाग द्वारा यह तय किया गया है कि सभी निजी संस्थान एवं गैर सरकारी अनुबंध पर लिए जानेवाले कर्मी पर जो सारी अहर्ताएं पूरी करने वाले स्थानीय होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन मंधनिया गांव में बने पावर ग्रिड में सारी शर्तों को पूरा करनेवाले संदीप यादव को बहाल न करके भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही दूसरी जगह के लोगों को बहाल किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। अगर जल्द ही इस मामले में न्याय नहीं किया गया तो स्थानीय लोग पावर ग्रिड में तालाबंदी करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में मिलन यादव, योगेंद्र सिंह, संदीप यादव, लुटेश्वर यादव, शंकर सिंह, अनिल यादव, चंदन यादव व सोनू भाटिया शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।