Congress Leader Munna Singh Addresses Dialysis Patients Concerns Under Ayushman Bharat Scheme वरिष्ठ नेता से मिले आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस से पीड़ित मरीज, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCongress Leader Munna Singh Addresses Dialysis Patients Concerns Under Ayushman Bharat Scheme

वरिष्ठ नेता से मिले आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस से पीड़ित मरीज

हजारीबाग में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस से पीड़ित मरीजों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मरीजों ने निजी अस्पतालों में डायलिसिस की कमी की शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 14 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ नेता से मिले आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस से पीड़ित मरीज

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह से आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस से पीड़ित मरीजों ने मुलाकात की। मरीजों ने निजी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा न मिलने की गंभीर समस्या को उनके समक्ष रखा। मरीजों का कहना था कि केंद्र सरकार की बहुप्रचारित योजना के बावजूद उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिससे उनकी स्थिति और भी बदतर हो रही है। इस विषय पर उन्होंने गहरी चिंता जताई और कहा कि यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की विफलता है, बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ भी है। मुन्ना ने इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही संबंधित विभागीय मंत्री से मुलाकात करेंगे और मरीजों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनसेवा और जनस्वास्थ्य कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांग्रेस हमेशा गरीब, पीड़ित और वंचित वर्ग के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। मरीजों में तपेश्वर राय, फिरोज अंसारी, करू यादव, मो शहाबुद्दीन, सुरेंद्र दांगी, कौशल्या देवी, महावीर प्रसाद, गौतम कुशवाहा, विक्की कुमार धान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।