Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity MasterChef Tejasswi Prakash and Karan Kundrra to get married this year Mother Confirms

करण कुंद्रा से शादी करेंगी तेजस्वी प्रकाश? फराह खान के पूछने पर एक्ट्रेस की मां ने दिया जवाब

  • ‘बिग बॉस 15’ के कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा कि वे इन दोनों की शादी कब करवाने वाली हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
करण कुंद्रा से शादी करेंगी तेजस्वी प्रकाश? फराह खान के पूछने पर एक्ट्रेस की मां ने दिया जवाब

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं। ‘बिग बॉस 15’ में दोनों की मुलाकात हुई। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने। फिर करण ने नेशनल टेलीविजन पर तेजस्वी को प्रपोज किया। शो के दौरान दोनों के बीच ढेर सारी लड़ाइयां हुईं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में ही रहे। ऐसे में फराह खान ने तेजस्वी की मम्मी से पूछा कि वह इन दोनों की शादी के बारे में क्या सोच रही हैं।

कहां हैं तेजस्वी के पापा?

कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ पर तेजस्वी की मम्मा को इन्वाइट किया गया। तेजस्वी ने बताया कि उनके पापा विदेश चले गए थे। ऐसे में उनकी मम्मा को अकेले उन्हें और उनके भाई को पालना पड़ा। ये सुनकर तेजस्वी की मम्मा इमोशनल हो जाती हैं। फिर शो की होस्ट और जज फराह खान, तेजस्वी की मम्मा से पूछती हैं कि वह तेजस्वी की शादी कब करवा रही हैं।

तेजस्वी की मम्मा का जवाब

तेजस्वी की मम्मा कहती हैं, ‘इस साल।’ ये सुनकर तेजस्वी दंग रह जाती है। फराह, तेजस्वी को चिढ़ाते हुए उनकी मम्मा से पूछती है, “लड़के का नाम ‘करण’ ही होगा न?” इस पर, तेजस्वी की मम्मा हंसते हुए कहती हैं, ‘हां’। तेजस्वी अपनी मां का जवाब सुनकर हैरान रह जाती हैं। वहीं जजेज और अन्य कंटेस्टेंट्स ताली बजाने लगते हैं।

पीआर स्टंट?

वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ, तेजस्वी और करण के फैंस खुश हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सब ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की टीआरपी बढ़ाने के लिए हो रहा है। ये पीआर स्टंट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें