Bigg Boss 18: अविनाश पर झूठे आरोप लगाने पर भड़के करण वीर, कशिश को लेकर बोले- मैं थप्पड़...
करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह अब मान गए हैं कि अविनाश ने कोई फेक एंगल बनाने को नहीं कहा था कशिश कपूर के साथ। करण ने वहीं कशिश पर गुस्सा भी किया।
बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर में और हंगामे हो रहे हैं। हाल ही में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की लड़ाई हुई है क्योंकि एक्टर ने कशिश से फेक लव एंगल बनाने को कहा। कशिश को अविनाश पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक्टर को वुमनाइजर भी कहा। ये मामला तब और भी बढ़ गया जब बिग बॉस ने पूरा वीडियो क्लिप सुनाया जिसमें अविनाश और कशिश बात कर रहे हैं।
बिग बॉस ने दिखाया सच
बिग बॉस ने बिल्कुल डेट के साथ बताया कि 12 दिसंबर को अविनाश और कशिश में बात हुई थी और कशिश ने अविनाश को वुमनाइजर कहा। बिग बॉस ने फिर करण वीर मेहरा को अविनाश का बचाव करने को बोला और कशिश से खुद को डिफेंड करने वाला चुनने को कहा। कशिश, रजत दलाल को चुनती हैं।
ईशा ने मांगी अविनाश से माफी
जब अविनाश के करैक्टर पर सवाल उठे तो वह इमोशनल हो गए थे। बिग बॉस ने फिर जब क्लिप दिखाई तो सभी हैरान हो गए। इसके बाद करण बोलते हैं कि कशिश के जो भी आरोप हैं अविनाश के खिलाफ वो गलत हैं। इस क्लिप को देखकर साफ है कि कशिश गलत है। विवियन भी अविनाश का सपोर्ट करते हैं और ईशा सिंह भी सबके सामने अविनाश से माफी मांगती हैं कि उन्होंने उन पर शक किया।
सारा ने दिया कशिश का साथ
सारा फिर विटनेस बॉक्स पर आती हैं कशिश को डिफेंड करने और तब करण, सारा को कन्फ्रंड करते हैं जो कशिश की उनसे बात हुई थी उसको लेकर। जब करण बात कर रहे थे तब उनका हाथ सारा को लग गया और वह करण को दूर रहने को बोलती हैं। करण फिर सारा का गेम एक्सपोज करते हैं कि उन्होंने ही इस मैटर को उठाया है 10 दिन बात जबकि कशिश और अविना उस बात के बाद मूव ऑन कर गए।
करण बोले- थप्पड़ मार देता
सारा फिर बोलती हैं कि तू सोच कर देख, ये तेरी बहन है। करण बोले कि अगर मेरी बहन ऐसा कुछ करती तो मैं थप्पड़ मार देता। अगर वह फ्लर्ट करती हैं किसी से तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अगर वह किसी को नीचे गिराने की कोशिश करेगी तो मैं थप्पड़ मार देता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।