mp news hindu panchayat by 22 villages on love jihad in ujjain उज्जैन: लव जिहाद पर हिन्दू पंचायत, वॉर्निंग- आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया तो…, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news hindu panchayat by 22 villages on love jihad in ujjain

उज्जैन: लव जिहाद पर हिन्दू पंचायत, वॉर्निंग- आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया तो…

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के बिछड़ोद गांव में रविवार को लव जिहाद से महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर 22 गांवों की पंचायत हुई। हिन्दू जागरण मंच ने इस पंचायत का आयोजन किया था।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनSun, 18 May 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
उज्जैन: लव जिहाद पर हिन्दू पंचायत, वॉर्निंग- आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया तो…

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के बिछड़ोद गांव में रविवार को लव जिहाद से महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर हिन्दू जागरण मंच ने हिन्दू ग्राम पंचायत का आयोजन किया जिसमें 22 गांव के लोग पहुंचे। पंचायत में यह चेतावनी दी गई है कि यदि 20 मई तक आरोपियों के मकान नहीं तोड़े गए तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा। हालांकि प्रशासन ने भरोसा दिया है कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

बताया जा रहा है कि यह पंचायत बीते दिनों गांव में हुई लव जिहाद की घटना के मद्देनजर बुलाई गई थी। हिन्दू जागरण मंच की पधाधिकारी ने प्रदेश के सीएम मोहन यादव से निवेदन किया कि लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर जो कानून बनाए गए हैं उनका पालन कराया जाए। ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए।

रविवार को घट्टिया तहसील के बिछड़ोद गांव में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित इस पंचायत में महिला सुरक्षा और लव जिहाद जैसे ज्वलंत मुद्दों पर 'जागरूक नागरिक के नाते समाज के प्रत्येक हिंदू व्यक्ति की भूमिका' विषय पर 'हिंदू समाज पंचायत' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम बिछड़ोद के गणमान्य नागरिक, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

गौरतलब है कि उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के बिछड़ोद गांव में पिछले कुछ दिन पहले विशेष समुदाय के युवकों ने संगठित होकर गांव की भोली भाली हिन्दू युवतियों को टारगेट कर अश्लील फोटो-वीडियो बनाए थे। आरोपियों ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

यह वारदात तब उजागर हुई जब एक लड़की का अश्लील वीडियो गांव में वायरल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर मारपीट की। लोगों ने मोबाइल चेक किया तो उसमें और भी कई लड़कियों के वीडियो और अश्लील फोटो पाए गए थे। कुल 4 हिंदू लड़कियों के साथ वारदात हुई थी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी।

ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पथराव कर आग लगा दी थी। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें से एक आरोपी का पुलिस ने भागने के दौरान शार्ट एनकाउंटर भी किया था। रविवार को गांव बिछरोड में 22 गांव के लोगों के साथ मिलकर हिंदू पंचायत में चेतावनी दी गई कि यदि 20 मई तक आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलाए गए तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|