एनवायरमेंट क्लब ने संजयवन में चलाया स्वच्छता अभियान
Meerut News - एनवायरमेंट क्लब ने रविवार को वन विभाग और नगर निगम के सहयोग से 10वां स्वच्छता अभियान चलाया। क्लब की टीम ने संजय वन से 15 किलो प्लास्टिक कूड़ा साफ किया। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया...

एनवायरमेंट क्लब ने रविवार को वन विभाग मेरठ और नगर निगम के सहयोग से संचालित अपने प्रोजेक्ट स्वच्छ संजयवन के तहत 10वां स्वच्छता अभियान चलाया। विश्व जैव विविधता दिवस पर विशेष श्रमदान के तहत क्लब की टीम ने संजय वन से क़रीब 15 किलो प्लास्टिक कूड़ा साफ़ किया। इस दौरान संजय वन में घूमने आए हुए लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने, कूड़ा ना फैलाने और प्लास्टिक प्रयोग ना करने के लिए जागरूक किया गया। अंत में सभी ने जंगलों की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। एकत्रित हुए प्लास्टिक कूड़े को नगर निगम मेरठ की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी के माध्यम से रिसाइक्लिंग हेतु भेजा गया।
क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, प्रतीक शर्मा, प्रियांशु, लक्ष्य निचंत, अरमान, सचिन, वंश मित्तल, हिमांशु रावत, अभिषेक पालीवाल, विधी कौशिक, राजीव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।